नशा मुक्त बिहार के लिए 13 नवंबर को दौड़ेगा दरभंगा, मिनी मैराथन की तैयारी शुरू
मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत जिले में आगामी 13 नवंबर को नशा मुक्त बिहार,स्वस्थ बिहार, दौड़ता बिहार के लिए आम अवाम में जागरूकता लाने हेतु दौड़ प्रतियोगिता (हाफ मैराथन) का आयोजन किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा:- मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत जिले में आगामी 13 नवंबर को नशा मुक्त बिहार,स्वस्थ बिहार, दौड़ता बिहार के लिए आम अवाम में जागरूकता लाने हेतु दौड़ प्रतियोगिता (हाफ मैराथन) का आयोजन किया गया है। दरभंगा जिला प्रशासन द्वारा इस नशा मुक्त मिनी मैराथन दौड़ के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। गौरतलब है कि पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ इस दौड़ का आयोजन किया गया है। दौड़ के रूट में पड़ने वाले सभी चौक-चौराहे पर सुरक्षा हेतु पुलिस बल एवं आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधा हेतु स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिला खेल संघ के सहयोग से 800 से अधिक फॉर्म आ चुके हैं।
प्रचार-प्रसार हेतु जिला खेल कार्यालय एवं सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग की ओर से शहर के दर्जनों स्थलों पर होर्डिंग लगाए गए हैं। इस दौड़ में 16 वर्ष से कम आयु के बालक/ बालिका एवं 16 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष/महिला भाग लेंगे। जिला खेल पदाधिकारी परिमल द्वारा बताया गया कि दोनों श्रेणियों के हाफ मैराथन में सफल होने वाले विजेता प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता को क्रमशः पाँच हजार, तीन हजार व दो हजार और चतुर्थ से दसवें प्रतिभागी को एक- एक हजार रुपये नगद राशि और जिला प्रशासन के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। दौड़ का आयोजन मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।