दरभंगा:- प्रोफेसर प्रेम मोहन मिश्रा को सिंडिकेट से हटाना दुर्भाग्यपूर्ण- संदीप
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सिंडिकेट सदस्य प्रो. प्रेममोहन मिश्र को हटाए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद छात्र संगठन की ओर से विरोध शुरू हो गया है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सिंडिकेट सदस्य प्रो. प्रेममोहन मिश्र को हटाए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद छात्र संगठन की ओर से विरोध शुरू हो गया है। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सिंडिकेट सदस्य प्रो. प्रेममोहन मिश्र को हटाए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद छात्र संगठन की ओर से विरोध शुरू हो गया है। सनद रहे कि प्रो. प्रेममोहन मिश्र निर्वाचित सिंडिकेट सदस्य थे। इस मामले को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने प्रो. मिश्र को सिंडिकेट सदस्य से हटाए जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसे विश्वविद्यालय अधिनियम के खिलाफ बताया है। अपने प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन दोहरी नीति अपनाती है। इसलिए जो विश्वविद्यालय के हित में काम करते हैं और प्रशासन को आइना दिखाते हैं। उन्हें अपमानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर जनांदोलन तेज किया जाएगा।