बड़ी खबर:- दरभंगा में पहुंच रखने वाले पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज, गृह जिला में पुलिस की नौकरी करने वालों का तबादला
अपनी पहुंच और पकड़ के आधार पर अपने घर यानी गृह जिला में नौकरी करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मी बदल दिए गए हैं। फतेहपुरी खबर
दरभंगा:- अपनी पहुंच और पकड़ के आधार पर अपने घर यानी गृह जिला में नौकरी करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मी बदल दिए गए हैं। जिले में भी पहुंच के आधार पर गृह जिला में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मी पाए गए हैं। मामला प्रकाश में आने के बाद सभी का तबादला कर दिया गया है। इसमें दरोगा उमाशंकर चौधरी और आमोद कुमार चौधरी सहित सिपाही अभय कुमार, जितेंद्र कुमार चौधरी, मुकेश कुमार पासवान, त्रिपुरारी कुमार पासवान, कन्हाई साहनी, मनीषा कुमारी, प्रणव कुमार, नरेंद्र कुमार सहित चालक दीपक कुमार दास शामिल हैं।
इन सभी को पुलिस मुख्यालय ने पटना जिला में योगदान देने का आदेश दिया है। बताया जाता है कि सेवानिवृत्ति के निकटता के आधार को छोड़कर किसी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को गृह जिला में पदस्थापित नहीं किया जाना है। लेकिन, कई अपनी ऊंची पहुंच के कारण गृह जिला में ड्यूटी कर रहे थे। यह मामला तब प्रकाश में आया जब पुलिस मुख्यालय के स्थानांतरण समिति की बैठक हुई। समीक्षा दौरान पूरे राज्य में 875 ऐसे पुलिस पदाधिकारी व कर्मी पाए गए जो नियम के विरूद्ध अपने गृह जिला में ड्यूटी कर रहे थे। इसके बाद सभी का एक साथ गृह जिला से तबादला कर दिया गया।