दरभंगा में पुलिस सुस्त, चोर चुस्त: जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध के बावजूद पुलिस के हाथ खाली
दरभंगा जिले में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है। पुलिस प्रशासन के सुस्त रवैये के कारण बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि जिले के लोगों को हर समय बदमाशों का कहर सता रहा है। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा जिले में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है। पुलिस प्रशासन के सुस्त रवैये के कारण बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि जिले के लोगों को हर समय बदमाशों का कहर सता रहा है। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मुहल्ले में गुरुवार की रात डाक्टर के घर को निशाना बनाते हुए शातिर चोर दें 25 लाख रुपए से अधिक नकद सहित सोने के जेवरात उड़ा ले गए। चोर इतने बड़ा शातिर था कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डिवाइस को भी तोड़कर लेते चला गया। डा. रजनीश कुमार सिंह गुरुवार की रात बेता स्थित नर्सिंग होम में हीं ड्यूटी कर रहे थे।
शुक्रवार की सुबह जब बलभद्रपुर स्थित आवास पहुंचे, तो मुख्य गेट का ताला खुला देख अंदर गए तो देखा कि सभी रूम का ताला टूटा हुआ है और आलमीरा भी टूटा हुआ है। घटना की सूचना देने डा. सिंह लहेरियासराय थाना पहुंचे। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष मदन प्रसाद दल बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम बुलाने की बात कही। डा. सिंह ने बताया कि आलमीरा में रखे लगभग दो लाख रूपए नकद और 22 से 25 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी की जेवरात गायब हैं। वहीं शातिर चोर कपड़ा सहित आलमीरा में रखें अन्य सामानों को रूम के अंदर ही फेंक कर चला गया।