अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का चला महासदस्यता अभियान
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महासदस्यता अभियान के तहत आज दूसरे दिन अभाविप दरभंगा के कार्यकर्ताओं के द्वारा एमआरएम कॉलेज, सी एम कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, के एस कॉलेज सहित विभिन्न कोचिंग संस्थानों में सदस्यता अभियान चलाकर सैकड़ों छात्र छात्राओं को अभाविप की सदस्यता दिलाई गई। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा:- शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महासदस्यता अभियान के तहत आज दूसरे दिन अभाविप दरभंगा के कार्यकर्ताओं के द्वारा एम आर एम कॉलेज, सी एम कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, के एस कॉलेज सहित विभिन्न कोचिंग संस्थानों में सदस्यता अभियान चलाकर सैकड़ों छात्र छात्राओं को अभाविप की सदस्यता दिलाई गई। एमआरएम कॉलेज में प्रदेश सह मंत्री पूजा काश्यप ने सदस्यता अभियान के तहत कहा की राष्ट्रवाद की भावना को लेकर कॉलेज कैंपस में छात्राओं के लिए रचनात्मक सर्जना निखार शिविर हो या फिर मिशन साहसी जैसे आत्मसुरक्षा के माध्यम से उनकी आत्मविश्वास को बुलंद करना हो अभाविप निरंतर कार्य करती है।
सीएम कॉलेज में सदस्यता अभियान के तहत प्रभारी सुमित कुमार मिश्रा ने कैंपस में 365 दिन सक्रियता दिखाने वाली एकमात्र अभाविप से जुड़ने को आग्रह करते हुए सैकड़ों छात्र छात्राओं को जोड़ा। मारवाड़ी कॉलेज में नगर सह मंत्री रवि यादव व शिव सुंदर कुमार ने सदस्यता महाअभियान के यह कई दर्जनों छात्र छात्राओं को सदस्यता दिलवाया। के एस कॉलेज पर सत्यम कुमार एवं रितेश कुमार के द्वारा सामाजिक परिदृश्य में एकमात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ने को लेकर सदस्यता अभियान चलाया। वही विभिन्न कॉलेज में हुए सदस्यता अभियान में जिला संयोजक हरिओम झा, विश्वविद्यालय संगठन मंत्री दीपक मिश्र, जिला सदस्यता प्रभारी आशुतोष गौरव, नगर सदस्यता प्रभारी अमित शुक्ला, राहुल सिंह, अभिषेक कुंदन, विकाश कुमार, अपराजिता, वैष्णवी, सूरज ठाकुर, नूतन मिश्रा, आदित्य, रितेश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता सहयोग में थे।