रामायण सीरियल के राम और सीता पहुंची दरभंगा, दोनों का मिथिला की रीति रिवाज के अनुसार हुआ स्वागत, दोनो कलाकार उपनयन संस्कार में लेंगे भाग

रामायण सीरियल में प्रभु श्री राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ओर माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपका चिखलिया गुरुवार को मिथिला की सांस्कृतिक राजधानी दरभंगा पहुंचे। जहां उन्हें मिथिला की रीति रिवाज के अनुसार पाग चादर और बुके देकर सम्मनित किया गया. पढ़े पूरी खबर...

रामायण सीरियल के राम और सीता पहुंची दरभंगा, दोनों का मिथिला की रीति रिवाज के अनुसार हुआ स्वागत, दोनो कलाकार उपनयन संस्कार में लेंगे भाग

दरभंगा - रामायण सीरियल में प्रभु श्री राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ओर माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपका चिखलिया गुरुवार को मिथिला की सांस्कृतिक राजधानी दरभंगा पहुंचे। जहां उन्हें मिथिला की रीति रिवाज के अनुसार पाग चादर और बुके देकर सम्मनित किया गया। इस अवसर पर अरुण गोविल ने कहा की मिथिला की पावन धरती पर मुझे पहली बार आने का अवसर मिला है। यहां आकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।

वही रामायण सीरियल में मां सीता की भूमिका निभाने वाली दीपका चिखलिया ने कहा कि सीरियल में जिस भूमिका की किरदार निभा रही थी। उस मां सीता की जन्म स्थली भूमि पर आना मेरे लिए काफी सौभाग्य की बात है। मैं दरभंगा आकर बहुत खुश हूं। पहली बार मैं बिहार और मिथिला आई हूं। ऐसा लग रहा है माने मैं अपने मायके आकर बहुत खुश हूं। वही उन्होंने यहाँ के लोगो से कहा की आप लोगो को मेरे यहाँ आने से कैसे महसूस हो रहा है।

बताते चले कि राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ओर माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपका चिखलिया दरभंगा जिला के घनश्यामपुर प्रखंड के लगमा गाँव मे भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सीए सुरेश पुत्र उपनयन संस्कार में शामिल होने के लिए आये है। जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से है सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है।