दरभंगा में सरकारी भवन बनाने वाले ठेकेदार से सरकारी अफसर ले रहे थे घूस, रंगे हाथ विजिलेंस ने दबोचा

दरभंगा में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता को परियोजना भवन से एक-एक लाख रुपए के रिश्वत लेते निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की 11 सदस्यीय टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पढ़े पूरी खबर....

दरभंगा में सरकारी भवन बनाने वाले ठेकेदार से सरकारी अफसर ले रहे थे घूस, रंगे हाथ विजिलेंस ने दबोचा

दरभंगा में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार एवं सहायक अभियंता अनिल कुमार जायसवाल को परियोजना भवन से एक-एक लाख रुपए की रिश्वत लेते निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की 11 सदस्यीय टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को निगरानी टीम अपने साथ पटना ले गई जहां शुक्रवार को पटना हाई कोर्ट में उपस्थित करवाया जाएगा।

कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता मांग रहे थे एक एक लाख रुपये

विजिलेंस विभाग के डीएसपी अनुरोध पांडेय ने बताया कि आवेदक राजेश कुमार ने संस्कृत विश्वविद्यालय एवं छात्रावास के भवन का मरम्मत कार्य करवाया था। मरम्मति कार्य पूरा होने के बाद विपत्र का भुगतान के लिए वह बार-बार अनुरोध कर रहे थे। लेकिन कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता के द्वारा भुगतान के एवज में उनसे एक-एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे। संवेदक का आरोप था कि काम के बदले भुगतान के एवज में इतनी बड़ी राशि देने में वह असमर्थ थे। फिर उन्होंने विजिलेंस विभाग से इस बात की शिकायत की गई।

कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता ने मांगे लाख- लाख रूपये

डीएसपी अनुरोध पांडेय ने बताया कि मामले की तहकीकात करने के बाद गुरुवार को संवेदक के द्वारा भुगतान के एवज में दो लाख रुपए देने के बाद उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। डीएसपी ने बताया कि संवेदक के आवेदन पर 19 अप्रैल को पटना स्थित विजिलेंस थाना में कांड संख्या 18/23 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज करने के बाद टीम दरभंगा पहुंची और दोनों आरोपियों को घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी अनुरोध पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार अभियंताओं के घर और उनके परिजनों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जाएगी और सर्विस के दौरान इनके द्वारा अर्जित संपत्ति का भी जायजा लिया जायेगा।