ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो० मुश्ताक अहमद हुए सम्मानित
कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद ने विश्वविद्यालय के नियमानुकूल कार्यों को समय से पूर्व या समय पर करते रहे हैं। उनके विश्वविद्यालय में शिक्षक तथा प्रधानाचार्य के रूप में लंबे कार्यानुभव का लाभ विश्वविद्यालय को मिल रहा है। पढ़ें पूरी खबर
कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद ने विश्वविद्यालय के नियमानुकूल कार्यों को समय से पूर्व या समय पर करते रहे हैं। उनके विश्वविद्यालय में शिक्षक तथा प्रधानाचार्य के रूप में लंबे कार्यानुभव का लाभ विश्वविद्यालय को मिल रहा है। इस विश्वविद्यालय में मेरा कार्यकाल मात्र 2 वर्षों का रहा है, जबकि कुलसचिव के लम्बे अनुभव से अनुकूलता के साथ सभी कार्य यथाशीघ्र और व्यवस्थित तरीके से होने में मदद मिल रही है। उक्त बातें एल एन एम यू के कुलपति प्रो सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रो मुश्ताक अहमद के कुलसचिव के रूप में 2 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में कुलपति कक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा। पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मखान-माला, पुष्प-गुच्छ, मिथिला-पेंटिंग, पाग-चादर तथा फूल-मालाओं आदि से कुलसचिव का सम्मान किया।
कुलसचिव ने केक भी काटा। मौके पर प्रति कुलपति प्रो डॉली सिन्हा, वित्तीय परामर्शी कैलाश राम, डॉ अवनि रंजन सिंह, कुलानुशासक प्रो अजयनाथ झा, प्रो बिमलेंदु शेखर झा, प्रो अशोक कुमार मेहता, प्रो अरुण कुमार सिंह, प्रो सुरेन्द्र कुमार, प्रो दमन झा, डाॅ गीतेन्द्र ठाकुर, डाॅ जिया हैदर, डाॅ आर एन चौरसिया, डाॅ सुरेश पासवान, डाॅ दिव्या रानी हंसदा, डाॅ सोनी सिंह, डाॅ आनंद मोहन मिश्र, मो जमाल, मुकेश कुमार व संजीव सहित अनेक पदाधिकारी, विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद ने उपस्थित सभी व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गत 2 वर्षों में मेरा किन्हीं पर भी किसी भी प्रकार का व्यक्तिगत दबाव नहीं रहा है, बल्कि कुलपति एवं प्रति कुलपति के निर्देशानुसार ही कार्य कर रहा हूं। मैं अपनी ओर से और भी बेहतर कार्य करने का प्रयास करूंगा।