हैदराबाद के हीरे की दुकान में चोरी कर फरार युवक चोरी के समान के साथ हुआ गिरफ्तार

हैदराबाद के बंजारा हिल्स थाना क्षेत्र के एक हीरे कारोबारी के यहां से डायमंड के गहनों की चोरी कर फरार युवक को तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार कर दरभंगा पुलिस की मदद से बिरौल थाना क्षेत्र के राजबनी गांव में छापेमारी कर डायमंड के तीन गहनों को बरामद किया. पढ़े पूरी खबर...

हैदराबाद के हीरे की दुकान में चोरी कर फरार युवक चोरी के समान के साथ हुआ गिरफ्तार

दरभंगा - हैदराबाद के बंजारा हिल्स थाना क्षेत्र के एक हीरे कारोबारी के यहां से डायमंड के गहनों की चोरी कर फरार युवक को तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार कर दरभंगा पुलिस की मदद से बिरौल थाना क्षेत्र के राजबनी गांव में छापेमारी कर डायमंड के तीन गहनों को बरामद किया। साथ ही चोरी के बाकी के गहनों को बरामद करने के लिए आरोपी के निशानदेही पर अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिरौल थाना क्षेत्र के राजबनी गांव निवासी मनोज साहू का पुत्र चंद्रशेखर कुमार साहू हैदराबाद के बंजारा हिल्स थाना क्षेत्र के एक डायमंड के दुकान में काम करता था और 1 सितंबर 2022 को डायमंड के गहनों की चोरी कर फरार हो गया। जिसके बाद दुकान के मालिक ने इस बात की लिखित शिकायत थाना में दी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी का मोबाईल नंबर का ट्रेस करते हुए चंद्रशेखर को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद चंद्रशेखर कुमार साहू से पूछताछ के बाद तेलांगना पुलिस ने आरोपी को लेकर दरभंगा पहुंची और बिरौल पुलिस की मदद से आरोपी की निशानदेही पर राजबनी गांव में छापेमारी कर आरोपी के पड़ोसी के घर से डायमंड के तीन गहनों को बरामद किया। वही चोरी के अन्य के गहनों को बरामदगी के लिए दरभंगा पुलिस की मदद से अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

वही इस संदर्भ में बिरौल थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि हैदराबाद की बंजारा हिल्स थाना की पुलिस आई है। हीरे के आभूषण के चोरी के नामजद अभियुक्त चंद्रशेखर कुमार साहू के निशानदेही पर उसके पड़ोसी के घर पर छापेमारी कर हीरे के तीन आभूषण को बरामद किया गया है। वही उन्होंने बताया कि आरोपी की विरुद्ध हैदराबाद के बंजारा हिल्स थाना में 685/22 कांड दर्ज है। बाकी के गहनों के बरामद करने के लिए छापेमारी जारी है।