बिग ब्रेकिंग: ड्यूटी के दौरान विश्वविद्यालय थाने में सिरिस्ता कक्ष का छत गिरा, बाल-बाल बचे पुलिस कर्मी
शहर के विश्वविद्यालय थाना भवन के सिरिस्ता कक्ष का छत टूटकर गिर गया। जिसमें पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। घटना रविवार की दोपहर की है. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा। शहर के विश्वविद्यालय थाना भवन के सिरिस्ता कक्ष का छत टूटकर गिर गया। जिसमें पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। घटना रविवार की दोपहर की है। जिस वक्त छत का उपरी हिस्सा गिरा उस वक्त एएसएचओ अलख नारायण तिवारी, थाना मैनेजर कृष्णा प्रसाद एवं महिला सिपाही नेहा कुमारी कक्ष में बैठे हुए थे।
एएसएचओ ने बताया कि छत गिरते ही जोड़ की आवाज हुई और सभी लोग डर कर बाहर की ओर भागे। सभी लोग अपने-अपने काम में मशगूल थे। यह संयोग था कि कक्ष में जिस तरफ छत गिरा उधर कोई नहीं था।
थाना अध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि थाना का भवन पुराना होने के कारण हमेशा भय बना रहता है। भवन मरम्मत के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित किया जाएगा। हालांकि नए भवन के लिए जमीन उपलब्ध हो गई है और भवन निर्माण का प्रस्ताव भेजा जा चुका है।