दरभंगा के उप मेयर नाजिया हसन पर नशेड़ियों ने देर रात किया हमला, घर के बाहर शॉल पकड़कर खींचा
दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के दुमदुमा मोहल्ला में बुधवार की देर रात उप मेयर नाजिया हसन पर नशेड़ियों ने हमला कर दिया. पढ़ें पूरी खबर....
दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के दुमदुमा मोहल्ला में बुधवार की देर रात उप मेयर नाजिया हसन पर नशेड़ियों ने हमला कर दिया। घटना में किसी तरह उप मेयर की जान बच गई। भागते हुए वह अपने आवास तक पहुंची, जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर गई। इस बीच स्वजन पहुंचे तो सभी नशेड़ी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पर लहेरियासराय थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया। घटना को लेकर उप मेयर नाजिया हसन ने बताया है कि बुधवार की रात के लगभग 11 बजे वह अपने कचरा फेंकने के लिए घर के सामने स्थित डस्टबिन के पास गई थी। यहां पहले से मौजूद कुछ युवक अंधेरे में धुआं उड़ाते हुए दिखे। उप मेयर ने बताया कि कचरा फेंकने के दौरान अचानक एक नशेड़ी युवक ने पीछे से गर्दन में लगा शॉल खींच दिया। फिर दोनों हाथ पकड़ कर पीछे की ओर खींच लिया। इससे उनकी आवाज बंद हो गई। सांस लेने में परेशानी होने लगी। किसी तरह हिम्मत करते हुए वह वहां से भागी और अपने घर के गेट के पास आकर गिर गई।
इसके बाद उन्हें कुछ भी याद नहीं है। मामले को लेकर उप मेयर ने थाने में अज्ञात के खिलाफ आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से इलाके में चल रहे नशा-पान पर रोक लगाने की मांग की है। उप मेयर ने कहा कि यह सिर्फ मेरा मामला नहीं है। ऐसी घटना किसी भी महिला के साथ हो सकती है। इस पर पुलिस को संज्ञान लेने की जरूरत है। बताया जाता है कि उप मेयर के घर से पश्चिम खाली पड़े जमीन में नशेड़ियों का जमावड़ा होता है, जो आपत्तिजनक हरकत करते रहते हैं। इस इलाके में पुलिस की नियमित गश्ती नहीं होती है, जिसके कारण नशेड़ियों का मनोबल बढ़ा रहता है।