दरभंगा में 3 पुलिसकर्मियों पर FIR, घर में घुसकर महिलाओं को पीटने और बेनग्न करने का आरोप, जानें पूरा मामला

सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली गांव निवासी पूनम देवी ने सीजेएम, दरभंगा की अदालत में तीन पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए एक अपराधिक मामला दर्ज कराई है. पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा में 3 पुलिसकर्मियों पर FIR, घर में घुसकर महिलाओं को पीटने और बेनग्न करने का आरोप, जानें पूरा मामला

दरभंगा। सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली गांव निवासी पूनम देवी ने सीजेएम, दरभंगा की अदालत में तीन पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए एक अपराधिक मामला दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपने परिवाद पत्र में सिमरी थानाध्यक्ष शमशाद आलम खां, स अ नि अशोक कुमार सिंह और कमतौल सर्किल इंस्पेक्टर योगेन्द्र रविदास को आरोपी बनाया है। बुधवार को पीड़िता ने सीजेएम न्यायालय में शपथपूर्वक बयान कलमबद्ध कराई है।

जिसमें उसने कहा है कि गत 18 दिसंबर 22 की शाम में थानाध्यक्ष शमशाद आलम खां और अशोक कुमार सिंह ने उसके घर में घुस गया तथा जबरन पकड़कर बेनग्न कर दिया तथा लप्पर-थप्पर से मारपीट कर जबरन पुलिस गाड़ी में बैठाने लगा। पीड़िता द्वारा प्रतिरोध करने और पूछने पर बताया कि सिमरी थानाकांड सं. 164/22 में गिरफ्तार करने आया हूं। जब परिजनों ने विरोध किया तो उसे छोड़कर दोनों भाग गए।

वहीं सर्किल इंस्पेक्टर रविदास ने पीड़िता द्वारा संस्थित कराये गए सिमरी थानाकांड सं.169/22 के अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी करवाने के नाम पांच हजार रुपया ठग लेने का गंभीर आरोप लगाया है। सीजेएम कोर्ट ने परिवाद पत्र को सीआर नं 1559 संस्थित कर जांच व अग्रेत्तर कारवाई हेतु स्वयं की अदालत में सूचीबद्ध कर लिया है।