दरभंगा:- अवैध कब्जा हटाने गए पुलिस बलों पर हुई रोड़ेबाजी में एक पुलिसकर्मी की मौत मामले में राजबाड़ा पहुंचे आईजी एल. एम प्रसाद, घटनास्थल का लिया जायजा
29 अगस्त को नेहरा राजबाड़ा गांव में अवैध कब्जा हटाने गए प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस बलों पर हुई रोड़ेबाजी में एक पुलिस कर्मी की मौत की घटना के बाबत बुधवार को मिथिला क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एल.एम. प्रसाद एवं एसएसपी अवकाश कुमार ने दौरा कर संबद्ध लोगों से पूछताछ की। पढ़ें पूरी खबर
मनीगाछी। गत 29 अगस्त को नेहरा राजबाड़ा गांव में अवैध कब्जा हटाने गए प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस बलों पर हुई रोड़ेबाजी में एक पुलिस कर्मी की मौत की घटना के बाबत बुधवार को मिथिला क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एल.एम. प्रसाद एवं एसएसपी अवकाश कुमार ने दौरा कर संबद्ध लोगों से पूछताछ की। इस दौरान एसडीपीओ, बेनीपुर डॉ. कुमार सुमित, पुलिस निरीक्षक, बहेड़ा वसंत कुमार झा, तत्कालीन नेहरा ओपी अध्यक्ष सह इस कांड के आइओ सत्यनारायण पाण्डेय, मनीगाछी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी, सीओ राजीव प्रकाश राय, आरओ कुमारी सरिता रानी सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
दिन के 11 बजे नेहरा ओपी क्षेत्र के नेहरा राजबाड़ा गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस महानिरीक्षक ने पहले घटनास्थल का जायजा लिया तथा वहां उजड़े घरों को देखा। घटना स्थल का मुआयना कर अपने काफिले के साथ नेहरा ओ पी परिसर पहुंचे और इसमें शामिल लोगों से पूछताछ की।