अंतर विद्यालीय क्विज प्रतियोगिता इनक्विजिटिव का पहला चरण आयोजित, कुल 9 स्कूली टीमों ने फाइनल में बनाई अपनी जगह

7 मई को रोटरी क्लब ऑफ दरभंगा मिटाउन द्वारा आयोजित अंतर विद्यालीय क्विज प्रतियोगिता इनक्विजिटिव का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 32 स्कूली टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें 9 टीमों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. पढ़े पूरी खबर.......

अंतर विद्यालीय क्विज प्रतियोगिता इनक्विजिटिव का पहला चरण आयोजित, कुल 9 स्कूली टीमों ने फाइनल में बनाई अपनी जगह
अंतर विद्यालीय क्विज प्रतियोगिता इनक्विजिटिव का पहला चरण आयोजित, कुल 9 स्कूली टीमों ने फाइनल में बनाई अपनी जगह; फोटो: मिथिला जन जन की आवाज

दरभंगा: 7 मई को रोटरी क्लब ऑफ दरभंगा मिटाउन द्वारा आयोजित अंतर विद्यालीय क्विज प्रतियोगिता इनक्विजिटिव का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 32 स्कूली टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें 9 टीमों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

क्लब अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर कैलाश सिंह ने बताया कि 9 फाइनलिस्ट टीमों में होली क्रॉस स्कूल, जीसस एंड मैरी एकेडमी, डी ए वी पब्लिक स्कूल, हैरो इंग्लिश स्कूल, दरभंगा पब्लिक स्कूल, सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल, जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल एवं रामाश्रय राय पब्लिक स्कूल शामिल है। उन्होंने जानकारी दी कि पहले राउंड में कुल 35 प्रश्न पूछे गए थे जो समसामयिक घटना, विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति, स्पोर्ट्स, साहित्य एवं मनोरंजन जैसे अलग-अलग क्षेत्र से संबंधित थे। पहले 9 स्थान पर काबिज़ स्कूलों ने फाइनल राउंड में जगह बनाई है।

                              ADVERTISEMENT

इनक्विजिटिव के अध्यक्ष विशाल गौरव ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल 19 मई को आयोजित किया जाएगा जिसमें विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार है।प्रथम पुरस्कार तीस हज़ार रुपए, द्वितीय पुरस्कार इक्कीस हज़ार रुपए और तृतीय पुरस्कार पंद्रह हज़ार रुपए की घोषणा की गई है। इसके अलावा दर्शकों के लिए भी कई ऑडियंस प्राइज़ दिए जाएंगे।

क्लब के कोषाध्यक्ष डॉ बी० बी० शाही ने कहा कि इस बार इस प्रतियोगिता का पांचवा संस्करण आयोजित किया जा रहा है। क्विज मास्टर की भूमिका में शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ प्रवीर सिन्हा होंगे। उन्होंने कहा कि फाइनल में ऑडियो विजुअल और रैपिड फायर जैसे रोचक राउंड भी शामिल किए जाएंगे।

                            ADVERTISEMENT

आज की इस प्रतियोगिता में रोटरी दरभंगा मिटाउन के सदस्य डॉक्टर नीरज प्रसाद, डॉक्टर अमिताभ सिन्हा, डॉ पुलिन वर्मा, डॉक्टर रंजन कुमार राजन, डॉक्टर संजीव मिश्रा, रजत अग्रवाल ने क्विज के आयोजन, निरीक्षण एवं टेस्ट पेपर के मूल्यांकन में सक्रिय भूमिका निभाई।