कुशेश्वरस्थान विधानसभा में डिग्री कॉलेज सहित समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले समाजसेवी त्रिभुवन कुमार
सरकारी अमीन संघ का प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा माननीय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समाधान यात्रा दरभंगा जिला पहुँचा। पहुंचने पर फूल माला व बुके से भेंट करते हुए दरभंगा जिला अंतर्गत कुशेश्वरस्थान विधानसभा के मुख्य समस्याओं से अवगत कराए। पढ़ें पूरी खबर....
दरभंगा:- सरकारी अमीन संघ का प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा माननीय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समाधान यात्रा दरभंगा जिला पहुँचा। पहुंचने पर फूल माला व बुके से भेंट करते हुए दरभंगा जिला अंतर्गत कुशेश्वरस्थान विधानसभा के मुख्य समस्याओं से अवगत कराए। वही त्रिभुवन कुमार ने कहा दरभंगा जिला अंतर्गत कुशेश्वरस्थान विधानसभा राज्य व जिला के सबसे नीचे पायदान पर अवस्थित विधानसभा है। जहा उच्च शिक्षा के लिए न डिग्री कॉलेज है न टेक्निकल डिग्री के लिए आई टी आई या पॉलीटेक्निक कॉलेज है अपराधियों व शराबियों पर नकेल कशने के लिए महत्वपूर्ण स्थान पर न थाना है बेहतर चिकित्सा के लिए न हॉस्पिटल है युवाओं के लिए न खेल मैदान है जनताओं को जिला मुख्यालय से जुड़ने के लिए न ही मुख्य सड़क है उपरोक्त विन्दुओं पर महोदय को ध्यान आकर्षित करवाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय तक आवेदन समर्पित किये है।
और मुख्यमंत्री महोदय से हाथ जोड़कर आग्रह किये हैं कि उच्च शिक्षा के लिए कुशेश्वरस्थान विधानसभा में डिग्री कॉलेज बनवाने का कृपा प्रदान किया जाय। टेक्निकल डिग्री के लिए आई टी आई या पॉलीटेक्निक कॉलेज खुलवाया जाय। अपराधीयो और शराब तस्कर पर लगाम लगाने हेतु दरभंगा समस्तीपुर जिला का बोर्ड़ ठिठर चौक चिगड़ी पर थाना बनवाया जाय। बेहतर स्वस्थ्य के लिए बोर्ड चिगड़ी ठिठर चौक के समीप बेहतर हॉस्पिटल बनवाया जाय। जनताओं को जिला मुख्यालय से सीधे संपर्क के लिए झझरा से परकोलिया तक 20 साल से जर्जर सड़क निर्माण करवाया जाय। विधानसभा के छात्र युवाओं को मेधावी सहित जिला या राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दृष्टिकोण से एक बड़ा खेल मैदान बनवाया जाय।
उपरोक्त मांग को मान्य मुख्यमंत्री तक रखे यह अनुरोध कुशेश्वरस्थान विधानसभा के सभी जनताओं का अनुरोध है जिसे स्वीकार करने का कृपा प्रदान करते हुए जन हित मे उपरोक्त मांग को प्राथमिकता देते हुए निदान करने का कृपा किया जाय इसके लिए सम्पूर्ण कुशेश्वर विधानसभा वासियों महोदय का आभारी और सदा ऋणी रहेंगे।