रिश्तों का कत्ल: चापाकल पर गंदगी को लेकर हुआ विवाद, चाचा ने भतीजे की कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर की हत्या
घनश्यामपुर थाना अंतर्गत करकौली गांव में पिछले मंगलवार को सहोदर भाई रामबाबू साहू और शिव कुमार साहू के बीच चापाकल पर कचरा को लेकर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पढ़ें पूरी खबर...
घनश्यामपुर थाना अंतर्गत करकौली गांव में पिछले मंगलवार को सहोदर भाई रामबाबू साहू और शिव कुमार साहू के बीच चापाकल पर कचरा को लेकर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जिसमें जख्मी युवक की मौत हो गई है। शिव कुमार साहू व अन्य ने अपने ही सहोदर भाई रामबाबू साहू व अन्य को फरसा, कुल्हाड़ी, लाठी व अन्य घातक हथियार से जख्मी कर दिया। जिसमें 22 वर्षीय राजेश कुमार साहू को सिर पर कुल्हाड़ी से बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिसको इलाज के लिए बिरौला सीएचसी ले जाया गया। स्थिति नाजुक देखते डीएमसीएच दरभंगा भेजा गया। फिर वहां से पीएमसीएच पटना भेजा गया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार को अहले सुबह मौत हो गई।
वहीं मृतक के पिता 45 वर्षीय रामबाबू साहु, को नाक काट कर जख्मी, मां 40 वर्षीय रामदाय देवी, दाया पैर व दाया हाथ घायल किया। वहीं, बहन 24 वर्षीय नीतू कुमारी, को भी जख्मी कर दिया। इधर, मृतक के घायल पिता रामबाबू साहू ने बताया कि एक ही आंगन में दोनों भाई एक ही चापाकल पर पानी लेते थे। मंगलवार को 8:30 बज रात्री में मेरी बेटी पानी लाने गई, कुछ कचरा देख भाई शिव कुमार साहु, उनकी पत्नी सुधा देवी, लड़का सुभाष साहु, प्रकाश साहु, बेटी प्रियंका कुमारी ने चापाकल के निकट का (ग्रील) गेट और मुख्य द्वार का गेट बंद कर हम लोगों को कुल्हाड़ी, फोरसा, लाठी से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। और मेरा बड़ा बेटा राजेश कुमार साहु को सीर पर घातक हथियार से जख्मी कर दिया। जिसकी आज सुबह पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई।