दरभंगा:- बाइक चोर ग‍िरोह रैकेट का सिंहवाड़ा में पर्दाफाश, दबोचे गए चार शातिर, सस्ते दाम में बेचते थे चोरी की बाइक

सिंहवाड़ा थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार युवकों को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरोह के सरगना एक नाबालिग आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पढ़ें पूरी खबर

दरभंगा:- बाइक चोर ग‍िरोह रैकेट का सिंहवाड़ा में पर्दाफाश, दबोचे गए चार शातिर, सस्ते दाम में बेचते थे चोरी की बाइक

सिंहवाड़ा:- थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार युवकों को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरोह के सरगना एक नाबालिग आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बाइक की चोरी कर उसका नंबर प्लेट बदलकर जैसे तैसे बेच देने का कार्य इस गिरोह के बदमाश कर रहे थे। बदमाश की पहचान सिंहवाड़ा उत्तरी निवासी लाल बाबू सहनी व गोविन्द कुमार, कमतौल थाना के निमरौली निवासी मो. जावेद के रूप में की गई है। चौथा शातिर नाबालिग युवक बाइक चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया गया है। इन बदमाशों से पूछताछ के दौरान घटना में शामिल दो फरार बदमाश के नाम का खुलासा होने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। बताया गया है कि गूप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने तीस अगस्त की रात कटासा पंचायत के पैगम्बरपुर स्थित बावन बीघा चौर से चोरी की बाइक के साथ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

बरामद बाइक कटासा के मो अरमान की बतायी जा रही है। गत 29 अगस्त को उक्त बाइक चोरी को लेकर सिंहवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने थानाध्यक्ष मनीष कुमार को बताया है कि नंबर प्लेट बदल कर बाइक को बाजार में बेचने का काम निमरौली निवासी मो. जावेद के माध्यम से किया जाता है।

पुलिस के सामने शातिर चोर ने खुलासा किया है कि रामपुरा पंचायत के मिर्जापुर जगनी निवासी राजीव रंजन उर्फ राजू दुबे के भांजे हनुमान नगर निवासी राजीव रंजन की बाइक रामपुरा के भगवती स्थान से चोरी कर बाजार में बेच दिया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों की निशानदेही पर बाइक बरामद करने के लिए भी छापेमारी की जा रही है।