राधाअष्टमी पर दरभंगा स्थित इसकॉन मंदिर में मची राधे-राधे की धूम, कुछ इस तरह से की गई पूजा

राधाअष्टमी पर रविवार को दरभंगा में मची राधे-राधे की धूम। भक्त नृत्य और भक्ति संगीत की धुन पर जमकर थिरके। राधारानी की विशेष पूजा हुई। यहां तक कि श्रीकृष्ण व राधा रानी के विग्रह का अभिषेक किया गया। पढ़ें पूरी खबर

राधाअष्टमी पर दरभंगा स्थित इसकॉन मंदिर में मची राधे-राधे की धूम, कुछ इस तरह से की गई पूजा

दरभंगा:- राधाअष्टमी पर रविवार को दरभंगा में मची राधे-राधे की धूम। भक्त नृत्य और भक्ति संगीत की धुन पर जमकर थिरके। राधारानी की विशेष पूजा हुई। यहां तक कि श्रीकृष्ण व राधा रानी के विग्रह का अभिषेक किया गया। फिर हुआ खास श्रृंगार। सुबह से ही लगी रही भक्तों की भीड़। शुभंकरपुर स्थित इस्कॉन मंदिर में रविवार को राधाअष्टमी के पावन पर्व पर विविध धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन हुआ। राधाकृष्ण के विग्रह का अभिषेक व आरती की गई।

साथ ही राधारानी के लिए 201 प्रकार का भोग लगाया गया। संतों व भक्तों ने भजन कीर्तन पेश किया। इस अवसर पर उपस्थित भक्त समुदाय को अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए इस्कॉन मंदिर के प्रबंधक ने कहा कि राधारानी भगवान कृष्ण की पूर्ण शक्ति स्वरूपिणी हैं उनके कृपा के बिना भगवत कृपा की प्राप्ति नही हो सकती। भागवत व अन्य पुराणों में राधाकृष्ण के कई लीलाएं वर्णित हैं उन लीलाओं के श्रवण करने से भगवत तत्व के बारे हमें जानकारी प्राप्त होती है और हमारे हृदय के समस्त मैल दूर हो जाते है।

भगवान के प्रति प्रेम जागृत होता है। मंदिर के प्रबंधक से बात करने पर उन्होंने ने बताया की मंदिर में प्रत्येक रविवार को भागवत कथा का अयोजन किया जाता हे. साथ ही साथ युवा को भागवत गीता का शिक्षा दे कर बुरी आदतों से बचने में सहायता पहुंचाने का कार्य किया जाता है।

मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद वितरण हुआ। इस अवसर प्रमुख रूप से यश अथवानी, आत्म प्रकाश, सत्य नारायण, अमित, सुजीत संग काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।