विधान परिषद हरि साहनी ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ कोर्ट में परिवाद, रामचरितमानस पर चंद्रशेखर ने की थी टिप्पणी
बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. चन्द्रशेखर द्वारा रामचरित मानस ग्रन्थ के सन्दर्भ में दिए गए विवादित बयान की आंच जिला में सुलगने लगी है. पढ़ें पूरी खबर....
दरभंगा। बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. चन्द्रशेखर द्वारा रामचरित मानस ग्रन्थ के सन्दर्भ में दिए गए विवादित बयान की आंच जिला में सुलगने लगी है। बुधवार को उनके भ्रामक बयान से आहत होकर बिहार विधान परिषद् के सदस्य हरि सहनी ने मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी की अदालत में एक नालिशी मामला दाखिल किया है।
वादी के अधिवक्ता अमरनाथ झा ने बताया कि गत 11 जनवरी को नालंदा खुला विश्वविद्यालय, पटना के दिक्षांत समारोह के बाद प्रेस वार्ता में डॉ. चन्द्रशेखर ने कहा कि हिन्दू धर्म का रामचरित मानस समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रन्थ है। इससे समाज में विसंगतियां पैदा होती है। राम चरित मानस समाज को तोड़ने वाला ग्रन्थ है। इस ग्रन्थ को मनुस्मृति तरह जला देना चाहिए। इसी से आहत होकर श्री सहनी ने डॉ. चन्द्रशेखर के विरुद्ध अपराधिक मामला दर्ज कराई है।