दरभंगा में मिड डे मील का चावल बेचते धराए हेडमास्टर: ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया, आरोप पर बोले- चावल सड़ गया था इसलिए बेच रहे थे

दरभंगा प्रखंड के विशनपुर गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्र शेखर राय को ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह 10 क्विंटल चावल बेचते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी खबर

दरभंगा में मिड डे मील का चावल बेचते धराए हेडमास्टर: ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया, आरोप पर बोले- चावल सड़ गया था इसलिए बेच रहे थे

दरभंगा:- प्रखंड के विशनपुर गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्र शेखर राय को ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह 10 क्विंटल चावल बेचते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों ने स्कूल में एचएम काे घंटाें बंधक बनाए रखा। पूछे जाने पर एचएम ने कहा कि चावल खराब हाे गया था। इसके बाद ग्रामीण और उग्र होकर प्रदर्शन करने लगे। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय थाना को लोगों ने सूचना दी।

मौके पर पहुंचे थाने के एएसआई प्रमोद कुमार राम एवं दल बल के साथ पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया। वहीं पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को शांत किया एवं एचएम व 2 व्यापारी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई। बीडीओ रागिनी साहू ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एमडीएम प्रभारी को आगे की प्रक्रिया करने की बात कही गई है। एपीएम थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि एचएम को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है।