रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम दरभंगा में लगाया गया नेत्र चिकित्सा का शिविर, मोतियाबिंद के मरीज़ों को ऑपेरशन के लिए बस से भेजा गया पटना
चक्का स्थित रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम, दरभंगा में आज एक दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 160 मरीजों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। इस शिविर में 20 मरीजों को मोतियाबिंद की समस्या का पता चला, जिन्हें निशुल्क ऑपरेशन के लिए बस से पटना आश्रम के अस्पताल में भेजा गया। आश्रम के सदस्यों ने हरी झंडी दिखाकर बस को पटना के लिए रवाना किया. पढ़े पुरी खबर.......
दरभंगा: चक्का स्थित रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम, दरभंगा में आज एक दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 160 मरीजों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। इस शिविर में 20 मरीजों को मोतियाबिंद की समस्या का पता चला, जिन्हें निशुल्क ऑपरेशन के लिए बस से पटना आश्रम के अस्पताल में भेजा गया। आश्रम के सदस्यों ने हरी झंडी दिखाकर बस को पटना के लिए रवाना किया। आश्रम ने मोतियाबिंद मरीजों को दो महीने की दवाइयां और अन्य सभी सुविधाएं भी मुफ्त में उपलब्ध कराने की घोषणा की।
ADVERTISEMENT
शिविर में करीब 70 मरीजों को मुफ्त चश्मा वितरित किया गया। इस अवसर पर पटना आश्रम के स्वामी सर्वविद्यानन्द जी महाराज ने कहा, "आंखें हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, लेकिन लोग अक्सर उनकी समस्याओं को नजर अंदाज कर देते हैं। ऐसे शिविर जरूरतमंदों के लिए स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं। आश्रम की अध्यक्ष छाया झा ने बताया कि बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचे और निशुल्क उपचार पाकर सभी बेहद संतुष्ट और प्रसन्न दिखे। इस शिविर में अमल कुमार नंदी, संतोष चौधरी, रवि प्रकाश, डॉ रामेश्वर प्रसाद, कैप्टन अशोक सिंह, बलदेव सहित अन्य लोगों ने अपनी सहभागिता दी।