सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने दी जिले के पत्रकारों को बड़ी संगत सौगात; प्रेस क्लब भवन का किया उद्घाटन;कहा जल्द ही इसे बनाया जाएगा हाईटेक; साझा किए पत्रकारों के प्रति अपने अनुभव
बिहार सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने लहेरियासराय में बिहार के पहले प्रेस क्लब का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज हम बहुत खुश हैं कि जहां मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि है, वहां से प्रेस भवन का शुभारंभ करते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन एवं पत्रकार बंधु को धन्यवाद देता हूं. पढ़े पुरी खबर.......

दरभंगा। बिहार सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने लहेरियासराय में बिहार के पहले प्रेस क्लब का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज हम बहुत खुश हैं कि जहां मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि है, वहां से प्रेस भवन का शुभारंभ करते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन एवं पत्रकार बंधु को धन्यवाद देता हूं।
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार बंधु सरकार की सभी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का काम करते है एवं जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करते है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि पायदान के अंतिम छोड़ पर बैठे लोगों को लाभ मिले। सभी पत्रकार बंधु एक साथ होकर काम करें, मिथिला का नाम सदियों से पूरे देश एवं विदेशों में भी प्रचलित है। उन्होंने जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब का उद्घाटन दरभंगा से किया हूं और सभी जिला में करेंगे।
मंत्री ने प्रेस क्लब का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर जिलाधिकारी राजीव रौशन, वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, डीसीएलआर सदर संजीत कुमार सहित प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार नवीन कुमार सिन्हा ने किया। वहीं अतिथियों का स्वागत अमलेन्दु शेखर पाठक और धन्यवाद ज्ञापन मणिकांत झा ने किया।