केंद्रीय नागर विमानन मंत्री से मिले सांसद गोपाल जी ठाकुर, कहा दरभंगा एयरपोर्ट टर्मिनल भवन का 38 करोड़ की लागत से होगा विस्तार

दिल्ली में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दरभंगा के सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने मुलाकात की। उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट संबंधित यात्री सुविधा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को लेकर मंत्री के साथ वार्ता की तथा ज्ञापन भी सौंपा। पढ़ें पूरी खबर

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री से मिले सांसद गोपाल जी ठाकुर, कहा दरभंगा एयरपोर्ट टर्मिनल भवन का 38 करोड़ की लागत से होगा विस्तार

दरभंगा। दरभंगा के सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने मंगलवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुलाकात की। उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट संबंधित यात्री सुविधा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को लेकर मंत्री के साथ वार्ता की तथा ज्ञापन भी सौंपा। सांसद ने कहा कि यात्रियों की भारी आवाजाही को ध्यान में रखते हुए 2.4 एकड़ में लगभग 38 करोड़ की लागत से टर्मिनल भवन का विस्तार किया जा रहा है। टर्मिनल भवन के विस्तार के साथ वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था भी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि लगभग 73.22 करोड़ से रनवे के सुदृढ़ीकरण, एप्रन, एयरपोर्ट परिसर में गाड़ियों आने-जाने वाले रास्ते व अन्य कार्य, लगभग 8.6 करोड़ से ग्राउंड लाइटनिंग का कार्य और लगभग 30.35 करोड़ से अन्य इंस्ट्रूमेंट को अपग्रेड किया जा रहा है। जल्द ही दरभंगा एयरपोर्ट निर्बाध विमान परिचालन के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा। सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जाना आवश्यक है और इसको लेकर विभागीय मंत्री व अधिकारी प्रयासरत हैं।

राज्य सरकार से 78 एकड़ जमीन प्राप्त होते ही एयरपोर्ट का विकास कार्य तीव्र गति से पूर्ण किया जाएगा। सांसद ने केंद्रीय मंत्री से एयरपोर्ट के विकास और सुरक्षा को लेकर कई मांगें की। उन्होंने नागर विमानन मंत्रालय में सचिव राजीव बंसल और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अध्यक्ष संजीव कुमार से भी मुलाकात की।