डीएम व एसएसपी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण

भारत निर्वाचन आयोग एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के निर्देशानुसार ई.वी.एम/वी.वी.पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दण्डाधिकारी के द्वारा किया जाना है. पढ़े पूरी खबर....

डीएम व एसएसपी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण

दरभंगा :- भारत निर्वाचन आयोग एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के निर्देशानुसार ई.वी.एम/वी.वी.पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दण्डाधिकारी के द्वारा किया जाना है। इसी निर्देश के अन्तर्गत जनवरी माह का त्रैमासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति में संयुक्त रूप से दरभंगा, समाहरणालय परिसर अवस्थित ई.वी.एम/वी.वी.पैट वेयर हाउस के तीनों तलों पर घूम-घूम कर गोदाम की स्थिति एवं रखे गए ई.वी.एम का अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, वरीय पदाधिकारी ललित राही वही राकपा के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र मोहन झा, जदयू के महासचिव जवाहर लाल शर्मा, राजद के जिला महासचिव विष्णु चन्द पप्पू, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार झा, बासपा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल, सीपीआई माले के संदीप कुमार चौधरी तथा निर्वाचन शाखा के कर्मीगण उपस्थित थे।