ऐसे शातिरों से सावधान: दरभंगा पुलिस ने दो अंतरजिला शातिर एटीएम फ्रॉड को पकड़ा, एटीएम बदलकर अकाउंट से उड़ा लेता था रुपये, पकड़े जाने पर खोला पूरा राज, 59 एटीएम एक लाख कैश बरामद

सिमरी थाना के पुलिस ने दो शातिर एटीएम फ्रॉड को पकड़कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह सभी अंतर जिला में हरे भोले भोले लोगों को अपना शिकार बना कर उनके खाते से पैसा निकाल दिया करते थे। पढ़ें पूरी खबर

ऐसे शातिरों से सावधान: दरभंगा पुलिस ने दो अंतरजिला शातिर एटीएम फ्रॉड को पकड़ा, एटीएम बदलकर अकाउंट से उड़ा लेता था रुपये, पकड़े जाने पर खोला पूरा राज, 59 एटीएम एक लाख कैश बरामद

दरभंगा:- सिमरी थाना के पुलिस ने दो शातिर एटीएम फ्रॉड को पकड़कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह सभी अंतर जिला में भोले भोले लोगों को अपना शिकार बना कर उनके खाते से पैसा निकाल लिया करते थे। सदर एसडीपीओ कृष्णा नंदन प्रसाद ने इस बाबत लहेरियासराय थाने पर प्रेस वार्ता के माध्यम से यह जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि जिस शातिर की गिरफ्तारी हुई है उनके पास से 59 एटीएम कार्ड, तीन मोबाइल, दो पर्स, एक लाख नगद के अलावे एक मोटरसाइकिल (बीआर 6 बीडी 9569) एवं ऑनर बुक मिला है। उन्होंने कहा है कि गिरफ्तार हुए शातिर मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत बोचहा थाना के पीरखपुर गांव निवासी स्व अशोक साहनी के पुत्र राजा कुमार एवं मीनापुर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव निवासी अच्छे लाल सहनी के पुत्र विकास कुमार साहनी है।

एसडीपीओ श्री प्रसाद ने कहा कि राजा बहुत ही शातिर है और पूर्व में भी एटीएम फ्रॉड कर के कई दर्जन लोगों को दरभंगा,मधुबनी,सीतामढ़ी आदि अन्य जिला में भोले भोले लोगों को अपना शिकार बनाया है। उन्होंने कहा है कि यह लोग पहले से एटीएम या उसके आसपास खड़े रहते हैं कोई भोला भाला लोग एटीएम से पैसा नहीं निकल पाता है तो यह उसे मदद करने के नाम पर पासवर्ड ले लेता है यही नहीं एटीएम भी बदल देता है, उसके जाते ही वक्त उस एटीएम से पूरा खाता ही खाली कर देता है कुछ दिन पहले भी राजा ने एक बूढ़े व्यक्ति का एटीएम बदलकर उसके खाते से एक लाख 12हजार निकाल लिया था। इस मामले को लेकर भी सिमरी थाना में 116/22 कांड दर्ज हुआ था एसडीपीओ श्री प्रसाद ने कहा कि अनुमान लगाया जा रहा है कि अब तक इन्होंने कई लाख रुपए का चुनाव भोले भाले लोगों को लगा दिया है।

तकनीकी सेल प्रभारी राकेश कुमार के सहयोग से यह उद्भेदन संभव हो सका। श्री प्रसाद ने कहा कि फ्रॉड करके जो भी पैसा इन लोगों ने अर्जित किया है वह कहीं ना कहीं जमीन या किसी चीज में लगाया है। पुलिस उस दिशा में भी काम कर रही है।