बटुक भाई के निधन से मैथिली साहित्य जगत में शोक की लहर

मैथिली के प्रसिद्ध साहित्यकार, कथाकार तथा आकाशवाणी, पटना के पूर्व उद्घोषक सह कम्पीयर एवं आकाशवाणी पटना के दैनिक लोकप्रिय सायंकालीन कार्यक्रम "चौपाल " के स्थायी सदस्य के रूप में तीन दशक से अधिक समय तक कार्यरत रहे बटुक भाई के नाम से विख्यात 77 वर्षीय छत्रानंद सिंह झा का निधन शुक्रवार को पटना में हो गया। पढ़ें पूरी खबर

बटुक भाई के निधन से मैथिली साहित्य जगत में शोक की लहर

दरभंगा:- मैथिली के प्रसिद्ध साहित्यकार, कथाकार तथा आकाशवाणी, पटना के पूर्व उद्घोषक सह कम्पीयर एवं आकाशवाणी पटना के दैनिक लोकप्रिय सायंकालीन कार्यक्रम "चौपाल " के स्थायी सदस्य के रूप में तीन दशक से अधिक समय तक कार्यरत रहे बटुक भाई के नाम से विख्यात 77 वर्षीय छत्रानंद सिंह झा का निधन शुक्रवार को पटना में हो गया। स्थानीय प्रखंड के चनौर गांव निवासी छत्रानंद सिंह झा का जन्म 5 अप्रैल 1946 को पैतृक गांव में हुआ था।

बचपन से ही प्रतिभा के धनी बटुक भाई मगध विश्वविद्यालय से मैथिली से एम.ए उत्तीर्ण होने के बाद वर्ष 1968 में आकाशवाणी पटना में उद्घोषक सह कंपीयर के पद पर नियुक्त होकर वर्ष 2006 में सेवा निवृत्त हुए थे। वे अपने पीछे एक पुत्र पत्रकार अनिल कुमार सिंह झा, एक पुत्री पुतुल, पौत्र प्रणव, चैतन्य, शुभम तथा दौहित्र तथा सहोदर बड़े एवं छोटे भाई-बहन सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में पंचायत के मुखिया मदन कुमार यादव, किरण मैथिली शोध संस्थान, धरमपुर, उजान के डॉ. सती रमण झा, अमर नाथ झा, विघ्नेश मिश्र, मणिकांत झा, डॉ. विजय शंकर झा सहित अन्य लोग शामिल हैं।