दरभंगा:- दो दिवसीय किसान मेला का समापन 18 प्रगतिशील किसान हुए सम्मानित

संयुक्त कृषि भवन, बहादुरपुर के प्रांगण में दो दिवसीय किसान मेला का समापन हो गया। मेले में 'जलवायु अनुकूल खेती' पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। इसके अलावा किसान गोष्ठी और किसान पाठशाला का दरभंगा में उद्घाटन किया गया। पढ़ें पूरी खबर

दरभंगा:- दो दिवसीय किसान मेला का समापन 18 प्रगतिशील किसान हुए सम्मानित

दरभंगा। संयुक्त कृषि भवन, बहादुरपुर के प्रांगण में दो दिवसीय किसान मेला का समापन हो गया। मेले में 'जलवायु अनुकूल खेती' पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। इसके अलावा किसान गोष्ठी और किसान पाठशाला का दरभंगा में उद्घाटन किया गया। मेले का मुख्य आकर्षण ड्रोन के द्वारा कृषि के क्षेत्र में नवाचार समेकित कृषि प्रणाली, एवं यो फ्लॉक तकनीक से की जाने वाली मत्स्य पालन, पौधा संरक्षण, मिट्टी जांच, मखाना का लाइव डेमो मशरूम प्रसंस्करण, खरगोश का व्यवसायिक उत्पादन का स्टाल था। पहली बार दरभंगा आत्मा में सुपौल के पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा के सहयोग से खरगोश पालन के व्यवसाय का उत्पादन की दिशा में किसानों को आवश्यक जानकारी दी गई, जिससे किसान अपनी आय को सुनिश्चित कर सकें।

कार्यक्रम के अंत में परियोजना निदेशक आत्मा पूर्णेन्दु नाथ झा ने किसानों के बीच पुरस्कार वितरण किया एवं अपने धन्यवाद ज्ञापन में मेला के सार्थकता एवं कृषि विभाग की सभी योजनाओं को समय अवधि रुप से चलाने की दिशा में युवा अधिकारियों एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक और प्रखंड तकनीकी प्रबंधक को सलाह दी। इस मौके पर 18 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। वहीं किसान गौरव का पुरस्कार हनुमाननगर के रामदयाल राय को दिया गया।