दरभंगा पुलिस का तूफानी धमाका: शराब माफियाओं की नींद उड़ी, विदेशी शराब पर काल बनकर टूटी फोर्स
दरभंगा पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ ऐसा जोरदार हमला बोला कि उनके सारे मंसूबे धरे के धरे रह गए। शराब तस्कर डाल-डाल पर चाल चल रहे थे, लेकिन दरभंगा पुलिस पात-पात पर चोट मारकर सबको चित कर दिया। मदनिषेध विभाग के साथ मिलकर पुलिस ने मंगलवार को दो बड़ी कार्रवाइयाँ कीं, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त हुई और तीन तस्कर सलाखों के पीछे पहुँच गए। इस कारनामे ने न सिर्फ जिले में पुलिस की वाहवाही कराई, बल्कि बड़े अधिकारियों तक इसकी गूंज पहुँच गई. पढ़े पुरी खबर........

दरभंगा: दरभंगा पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ ऐसा जोरदार हमला बोला कि उनके सारे मंसूबे धरे के धरे रह गए। शराब तस्कर डाल-डाल पर चाल चल रहे थे, लेकिन दरभंगा पुलिस पात-पात पर चोट मारकर सबको चित कर दिया। मदनिषेध विभाग के साथ मिलकर पुलिस ने मंगलवार को दो बड़ी कार्रवाइयाँ कीं, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त हुई और तीन तस्कर सलाखों के पीछे पहुँच गए। इस कारनामे ने न सिर्फ जिले में पुलिस की वाहवाही कराई, बल्कि बड़े अधिकारियों तक इसकी गूंज पहुँच गई।
ADVERTISEMENT
पहली कार्रवाई एनएच-27 पर बिजली मोड़ के पास हुई। यहाँ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पहले से जाल बिछाया और एक पिकअप वाहन को दबोच लिया। वाहन में खीरे के नीचे चालाकी से छुपाई गई 1872 बोतलें, यानी 869.040 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। पिकअप चालक बिंदु कुमार सिंह (निवासी विदुलिया, थाना जंदाहा, वैशाली) को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
ADVERTISEMENT
दूसरी कार्रवाई जाले थाना क्षेत्र के बसंत गांव में हुई। यहाँ पुलिस ने केले के बगीचे में गड्ढों और झाड़ियों में छुपाई गई 588 बोतलें, यानी 198.690 लीटर शराब जब्त की। इस मामले में दो तस्करों, विमलेश राम और संजीव कुमार को हिरासत में लिया गया। दोनों कार्रवाइयों में कुल 2460 बोतलें, यानी 1067.730 लीटर शराब बरामद हुई।
ADVERTISEMENT
उत्पाद अधीक्षक, दरभंगा ने बताया, “हमारी टीमें दिन-रात चौकस हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और सादे कपड़ों में जवान भी तैनात किए गए हैं।” अब दरभंगा पुलिस सादे लिबास में तैनात की गई है, जिससे कोई तस्कर बच नहीं पाएगा। इस कदम से शराब माफियाओं में खौफ और बढ़ गया है। खास बात यह है कि होली से पहले भी बिजली मोड़ के पास एक कंटेनर में गुप्त तहखाने से भारी मात्रा में शराब जप्त की गई थी, जो पुलिस की सतर्कता को दर्शाता है।
ADVERTISEMENT
स्थानीय लोग दरभंगा पुलिस की इस बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। शराबबंदी को सख्ती से लागू करने की दिशा में यह कार्रवाई एक बड़ा कदम मानी जा रही है। पुलिस का यह तूफानी अंदाज देख हर कोई कह रहा है— शाबाश, दरभंगा पुलिस!????