डॉ० मनोज कुमार ने उप-परीक्षा नियंत्रक द्वितीय के पद पर किया योगदान।
डॉ० मनोज कुमार ने आज दिनांक 26 नवंबर 2022 के मिथिला विश्वविद्यालय के उप-परीक्षा नियंत्रक द्वितीय का प्रभार संभाल लिया है। उन्होंने इस पद पर योगदान आज कुलसचिव महोदय प्रो० मुश्ताक अहमद के समक्ष दिया। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा:- डॉ० मनोज कुमार ने आज दिनांक 26 नवंबर 2022 के मिथिला विश्वविद्यालय के उप-परीक्षा नियंत्रक द्वितीय का प्रभार संभाल लिया है। उन्होंने इस पद पर योगदान आज कुलसचिव महोदय प्रो० मुश्ताक अहमद के समक्ष दिया। प्रभार ग्रहण के बाद अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए उप-परीक्षा नियंत्रक द्वितीय डॉ० कुमार ने कहा माननीय कुलपति महोदय ने जिस विश्वास के साथ मुझ पर भरोसा जताया है, मेरी सदैव कोशिश रहेगी कि उनके उस भरोसा पर खड़ा उतरूँ।
आगे उन्होंने कहा कि स्नातक व परास्नातक ससमय परीक्षा कराना और परीक्षा कैलेंडर को लागू करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। इस मौके पर परीक्षा नियंत्रक प्रो० आनंद मोहन मिश्रा समेत कई अधिकारी व परीक्षा विभाग के कर्मी वहां उपस्थित थे। जिन्होंने उन्हें माला पहना और मुंह मीठा कर उनका स्वागत किया।