दरभंगा पुलिस की निजी होटल में दबिश, शराब पार्टी करते छह युवक गिरफ्तार, कमरा नंबर 106 सील

सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले जिलाधिकारी राजीव रौशन व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर शहर के होटल, रेस्ट हाउस, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर चेकिंग अभियान शनिवार की देर शाम चलाई गई। हलांकि सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र लिक सहित अन्य मामलों में कोई पकड़ा नहीं गया, लेकिन शहर के एक होटल में 6 युवक को नशे में शराब के बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया है. पढ़े पूरी खबर.........

दरभंगा पुलिस की निजी होटल में दबिश, शराब पार्टी करते छह युवक गिरफ्तार, कमरा नंबर 106 सील
दरभंगा पुलिस की निजी होटल में दबिश, शराब पार्टी करते छह युवक गिरफ्तार, कमरा नंबर 106 सील; फोटो: मिथिला जन जन की आवाज

दरभंगा: सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले जिलाधिकारी राजीव रौशन व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर शहर के होटल, रेस्ट हाउस, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर चेकिंग अभियान शनिवार की देर शाम चलाई गई। हलांकि सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र लिक सहित अन्य मामलों में कोई पकड़ा नहीं गया, लेकिन शहर के एक होटल में 6 युवक को नशे में शराब के बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

                                  ADVERTISEMENT

बताया गया कि शराब कारोबारी के द्वारा होटल में शराब पहुंचाया गया था, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। जल्द ही वह पुलिस में गिरफ्त में होगा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शराब सप्लायर की पहचान कर ली है। होटल का रूम नंबर 106 को सील कर दिया गया है। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के ट्रैफिक थाना (नाका नंबर 6) से महज दूरी पर एसजी पैलेस होटल से 6 युवक को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। होटल के रूम से दो ब्रांडेड सिग्नेचर कंपनी का खाली बोतल व एक शराब भरी बोतल बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी लोग शहर के ही बताए जाते हैं।

                                ADVERTISEMENT

गिरफ्तार लोगों में लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज बैंकर्स कॉलनी के रहने वाले रोहित शर्मा, मदारपुर के रहने वाले राहुल कुमार, मोगलपुरा के रहने वाले सनी कुमार, बेंता थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड के रहने वाले वीरेंद्र कुमार, हॉस्पिटल रोड के ही कुमार रवि एवं कोतवाली थाना क्षेत्र के दोनार के रहने वाले दीपक कुमार बताए गए हैं। सभी लोग एसजी पैलेस के रूम नंबर 106 में बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे। यह एसजी पैलेस होटल एक राजनीति पार्टी के पदाधिकारी का बताया जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि होटल प्रबंधक ने युवकों को कैसे रूम उपलब्ध कराई। हलांकि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के होटल में युवक लोग 1 से 2 घंटे के लिए रूम बुक कर मस्ती करने के बाद अपने घर चले जाते हैं। पुलिस के द्वारा समय-समय पर छानबीन की जाती, तो शायद आज के युवा पीढ़ी गलत रास्ते पर नहीं जाते।

                                ADVERTISEMENT

थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि रविवार को होने वाले सिपाही भर्ती परीक्षा के पूर्व पुलिस कप्तान के निर्देश पर होटलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था। इस दौरान थाना क्षेत्र के नाका नंबर-6 के पास एसजी पैलेस होटल में चेकिंग अभियान के तहत 6 नशेड़ी को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी नशेड़ी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं शराब सप्लायर की पहचान हो गई है। वह दोनार का रहने वाला है, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि 750 एमएल सिग्नेचर ब्रांड का शराब 2000 रुपए प्रति बोतल खरीदा था।