दरभंगा दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, कहा: इस साल के अंत तक एम्स निर्माण का काम होगा शुरू

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत शनिवार को डीएमसीएच पहुंचें। इस दौरान उन्होंने एम्स निर्माण, नवनिर्मित सर्जरी बिल्डिंग तथा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों के साथ बैठक किया. पढ़े पूरी खबर..........

दरभंगा दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, कहा: इस साल के अंत तक एम्स निर्माण का काम होगा शुरू
दरभंगा दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, कहा: इस साल के अंत तक एम्स निर्माण का काम होगा शुरू; फोटो: मिथिला जन जन की आवाज

दरभंगा - स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत शनिवार को डीएमसीएच पहुंचें। इस दौरान उन्होंने एम्स निर्माण, नवनिर्मित सर्जरी बिल्डिंग तथा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में इंडोर सेवा शुरू करने तथा नवनिर्मित सर्जरी बिल्डिंग में शेष बचे कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश बीएमएसआइसिल के अधिकारियों को दिया।

                             ADVERTISEMENT

वही मीडिया से बात करते हुए प्रत्यय अमृत ने कहा कि एम्स का निर्माण अपनी जगह पर है। लेकिन DMCH को कैसे बेहतर से बेहतर बने। इसके लिए स्टीमेट के हिसाब से काम करना है। जिसको लेकर मैं खुद मॉनिटरिंग कर रहा हूँ। वही उन्होंने कहा कि 2 माह के अंदर मैं खुद आऊंगा। तब तक बचे हुए काम कंप्लीट हो जायेगा। जिसको लेकर निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर DMCH के प्राचार्य, अधीक्षक, चिकित्सक व कर्मी उपस्थित थे।

                               ADVERTISEMENT

वही उन्होंने एम्स के सवाल पर कहा की राज्य सरकार का जो कॉनिटमेंट है। जमीन, पानी और सड़क देना। तीनो जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। इन तीनो पहलुओं पर बहुत सकारात्मक काम हो रहा है। उन्होंने कहा की भारत सरकार की चिट्ठी आ गई। राज्य सरकार के कमिटमेंट के हिसाब से हमलोग जमीन दे रहे है। करीब 70 प्रतिसत जमीन उपलब्ध भी है। उनको टेक ओवर करना है। मेरी बात भारत सरकार के सचिव से बहुत ही सकारात्मक हुई है। इस साल के अंत होने से पहले ही वहां पर काम भी दिखेगा।