दरभंगा में SSP का धमाकेदार दौरा: बहादुरपुर थाना पर बिजली-सा निरीक्षण, अपराध पर लगाम, शांति की बही बयार!

वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), दरभंगा ने आज बहादुरपुर थाना पर ऐसी ताबड़तोड़ छापेमारी की कि अपराधियों के पसीने छूट गए और पुलिसकर्मियों में जोश की लहर दौड़ पड़ी! औचक निरीक्षण में एसएसपी ने थाना को चप्पे-चप्पे से छान मारा - अपराध पंजी, दागी पंजी, गुंडा पंजी से लेकर लंबित कांडों की फाइलों तक, सब कुछ उनकी पैनी नजर से गुजरा. पढ़े पुरी खबर.......

दरभंगा में SSP का धमाकेदार दौरा: बहादुरपुर थाना पर बिजली-सा निरीक्षण, अपराध पर लगाम, शांति की बही बयार!
दरभंगा में SSP का धमाकेदार दौरा: बहादुरपुर थाना पर बिजली-सा निरीक्षण, अपराध पर लगाम, शांति की बही बयार!

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), दरभंगा ने आज बहादुरपुर थाना पर ऐसी ताबड़तोड़ छापेमारी की कि अपराधियों के पसीने छूट गए और पुलिसकर्मियों में जोश की लहर दौड़ पड़ी! औचक निरीक्षण में एसएसपी ने थाना को चप्पे-चप्पे से छान मारा - अपराध पंजी, दागी पंजी, गुंडा पंजी से लेकर लंबित कांडों की फाइलों तक, सब कुछ उनकी पैनी नजर से गुजरा। थानाध्यक्ष और पुलिस टीम को ऐसा जोरदार डोज दिया कि अब लंबित मामलों का निपटारा रॉकेट की रफ्तार से होने वाला है। कुर्की-जप्ती और वारंटों पर ऐसी बुलडोजर-सी कार्रवाई का प्लान बनाया कि अपराधी अब सोचेंगे भी तो कांप जाएंगे!

                             

आगामी त्योहारों - ईद, चैती दुर्गा पूजा, और रामनवमी - को लेकर एसएसपी ने शांति का ऐसा मास्टरस्ट्रोक खेला कि हर कोई दंग रह गया। थाना पर शांति समिति की बैठक में माहौल को एकदम सौहार्दपूर्ण बनाया। ईद की नमाज के लिए मस्जिदों और ईदगाहों पर पुलिस और चौकीदारों की चौकस तैनाती का फरमान सुनाया, तो दुर्गा पूजा और रामनवमी की शोभा यात्राओं में सुरक्षा का ऐसा मजबूत कवच तैयार किया कि भक्त बेफिक्र होकर उत्सव मना सकें।

                              ADVERTISEMENT

अपराध पर नकेल कसने के लिए 24 घंटे गश्ती का तगड़ा इंतजाम किया गया, असामाजिक तत्वों की हर चाल पर नजर रखने का प्लान इतना पक्का कि उनकी हिम्मत टूट जाए! इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के आवास का भी जायजा लिया और साफ-सफाई का ऐसा शानदार निर्देश दिया कि अब वहां चमक देखकर आंखें चौंधिया जाएं। इलाके के लोग तालियां बजाते हुए बोले, "एसएसपी साहब ने तो कमाल कर दिखाया! अपराधियों की अब शामत है, और शांति की ऐसी लहर चली कि हर गली-मोहल्ले में खुशहाली की खुशबू फैल गई!"