दरभंगा:- दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 12 से ज्यादा घायल, कई थानों की पुलिस इलाके में कैंप कर रही है.
दरभंगा जिले में खूनी संघर्ष की वारदात हुई है. जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र अम्माडीह गांव में वर्षों से आपसी वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष होता रहा है. पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा. बिहार के दरभंगा जिले में खूनी संघर्ष की वारदात हुई है. जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र अम्माडीह गांव में वर्षों से आपसी वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष होता रहा है. इस बीच रविवार की देर रात से ही फिर से एक बार एक ही समुदाय के दो पक्षों में कहासुनी शुरू हुई और देखते देखते मामला खूनी संघर्ष तक पहुंच गया. एक ही समुदाय के दोनों पक्ष की ओर से तलवार-भाला लेकर लोगों ने एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया. सुबह होते-होते हथियार का प्रयोग होना शुरू हो गया. दूसरे पक्ष से गोलीबारी करनी शुरू कर दी गई जिसमें 4 से 5 लोगों को गोली लगी है. सभी को पीएचसी में इलाज के बाद दरभंगा डीएमसीएच भेज दिया गया है.
दरभंगा डीएमसीएच में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, साथ ही घायलों के इलाज के लिए दरभंगा डीएमसीएच में डॉक्टर कम पड़ रहे हैं. कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका पटना के पीएमसीएच भेजने की तैयारी की जा रही है. बताया जाता है कि अम्मबबाडीह के रहने वाले राम कृपाल सहनी के भाई महेश सहनी की हत्या सात साल पहले हुई थी और पाला सहनी के परिवार और राम कृपाल सहनी के बीच खूनी संघर्ष हुआ था, जिसके बाद गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए और रात भर हंगामा हुआ. सुबह अचानक से दूसरे पक्ष पर गोलीबारी शुरू कर दी गई जिसमें चार से ज्यादा लोगों को गोली लगी है, वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हैं.
डीएमसीएच पहुंचे एसडीपीओ कृष्ण नंदन ने घायलों को देखा साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तीन से चार थाने की पुलिस को गांव भेजा गया है. वहां स्थिति सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है. घायलों में गोली लगने की पुष्टि करते हुए कहा कि आपसी वर्चस्व का मामला है जिसको लेकर खूनी संघर्ष हुआ है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण घटना को अंजाम दिया गया है.