Ram Mandir: PM मोदी ने जारी किया राम मंदिर का डाक टिकट, 20 देशों के टिकट वाली 48 पेज की किताब भी हुई रीलीज
Ayodhya Ram Mandir: इन डाक टिकट के डिजाइन में राम मंदिर, चौपाई 'मंगल भवन अमंगल हारी', सूर्य, सरयू नदी और मंदिर के आसपास की मूर्तियां शामिल हैं। यह छह डाक टिकट श्रीराम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और माता शबरी पर हैं। साथ ही जारी की गई स्टाम्प बुक अलग-अलग समाजों पर भगवान राम की अंतर्राष्ट्रीय अपील को प्रदर्शित करने की एक कोशिश है. पढ़े पूरी खबर.......
Ram Mandir Postage Stamps: इस वक्त देश में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रद्धालुओं के बीच रामलला को देखने की उत्सुकता तेजी से बढ़ती जा रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का स्मारक डाक टिकट जारी कर दिया है। डाक टिकट जारी करने के साथ एक पुस्तक भी जारी की गई है, जिसमें दुनिया भर में भगवान राम पर जारी किए गए टिकटों का संग्रह है। इस डाक टिकट पर अलग-अलग डिजाइन बनी हुई है।
ADVERTISEMENT
जारी किए 6 डाक टिकट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 6 टिकट जारी की है। जिसमें राम मंदिर, भगवान हनुमान, जटायु, भगवान गणेश, केवट राज और मां शबरी की तस्वीर को शामिल किया गया है। इसमें ‘मंगल भवन अमंगल हारी’ चौपाई को भी जगह दी गई है और सरयू नदी तथा सूर्य और मंदिर की मूर्तियां शामिल हैं।
ADVERTISEMENT
इन चीजों को मिली जगह: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले जो डाक टिकट जारी किया गया है। उसमें पांच भौतिक तत्वों आकाश, वायु, पृथ्वी, अग्नि और जल को सम्मिलित किया गया जो पंचभूत के रूप में पहचाने जाते हैं। अलग-अलग डिजाइन के माध्यम से इन सभी को दर्शाया गया है। इसमें सूर्य की किरणें और चौपाई भी नजर आ रही है।
ADVERTISEMENT
20 से ज्यादा देशों भगवान राम पर टिकट: डाक टिकट जारी करने के साथ एक पुस्तक भी जारी की गई है। जिसमें भगवान राम के नाम पर जारी किए गए टिकट दिखाए गए हैं। बता दें कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भगवान राम का काफी महत्व है। अमेरिका, सिंगापुर, कनाडा, न्यूजीलैंड, कंबोडिया, संयुक्त राष्ट्र समेत करीब 20 से ज्यादा देशों में उनके नाम पर डाक टिकट जारी किए गए हैं। 48 पन्ने की इस पुस्तक में सभी जगह के टिकट दर्शाए गए हैं।