जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने दरभंगा एसएसपी का लिया चार्ज, कहा- जनता को बेहतर पुलिसिंग देना एकमात्र लक्ष्य, जानें क्यों आए थे चर्चा में???
वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने दरभंगा में योगदान करने के बाद पत्रकारों से कहा कि यातायात, विधि व्यवस्था और अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर नागरिकों को अमन चैन दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. पढ़े पूरी खबर.....
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने दरभंगा में योगदान करने के बाद पत्रकारों से कहा कि यातायात, विधि व्यवस्था और अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर नागरिकों को अमन चैन दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि बेवजह देर रात को घूमने वाले लोगों के लिए रोको-टोको अभियान भी चलाया जाएगा।
ADVERTISEMENT
एसएसपी ने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दी जाएगी ताकि उन्हें किसी तरह की कोई कठिनाई न हो। वहीं जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों से अपील की है कि पुलिस को सहयोग करें, ताकि बेहतर पुलिसिंग हो सके। उन्होंने कहा कि भू-माफियाओं के द्वारा नवयुवकों को नशे का आदि बनाकर सहयोग लेने के सवाल पर एसएसपी ने बताया कि थाना स्तर पर उसकी सूची बनाकर चिन्हित कर कारवाई की जाएगी। रात्रि में घरों में चोरी और हथियार लेकर घूमने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। नशीली दवा बेचने वाले दुकानदारों या पूर्व में पकड़े गए दुकानदारों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
ADVERTISEMENT
यातायात व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि ट्रैफिक डीएसपी और थाना क्षेत्र के पदाधिकारी के साथ मीटिंग कर रणनीति तैयार करेंगे और जाम की समस्या से मुक्ति दिलाएंगे। सनद रहे कि एसएसपी श्री रेड्डी कर्नाटक राज्य के रहने वाले हैं। दरभंगा आने से पूर्व मुंगेर के एसपी के रूप में कार्य कर चुके हैं। मुंगेर में प्रतिस्थापन के दौरान 28 प्रशिक्षु दारोगा को ड्यूटी के दौरान उपस्थित नहीं रहने के कारण निलंबित कर चुके हैं।