सरस्वती पूजा में डीजे व अश्लील गाने पर प्रतिबंध अफवाह फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा
सिंहवाड़ा थाना परिसर में शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजनोत्सव संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक रविवार को थानाध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. पढ़ें पूरी खबर....
सिंहवाड़ा थाना परिसर में शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजनोत्सव संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक रविवार को थानाध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के अधिकारियों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि व आम प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व की तरह ही इस बार भी सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में क्षेत्र में मनाएं। इसके लिए सभी पूजा कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। पूजा स्थल पर डीजे पर प्रतिबंध है। अश्लील गाना बजाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने पूजा कमेटियों से हुड़दंगियों पर नजर रखने एवं तुरंत सूचना देने की बात कही। कहा कि अफवाह फैलाने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि बिना लाइसेंस लिए पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि तय रूट से विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा। वहीं नगर पंचायत भरवाड़ा एवं सिंहवाड़ा में ट्रैफिक व्यवस्था पर जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई। मौके पर जनप्रतिनिधियों ने पूजा के दौरान आने वाली समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।
मौके पर नगर पंचायत सिंहवाड़ा के मुख्य पार्षद प्रेम भगत, राज्य खाद्य अयोग के पूर्व चेयरमैन मो अताकरीम, पूर्व मुखिया अहमद अली तमन्ना, इजहार अहमद मुन्ना, उप मुख्य पार्षद दीपू कुमार, भरवाड़ा के मुख्य पार्षद सुनील भारती, उप मुख्य पार्षद अवधेश साह, मुखिया रमेश कुमार, शंकर साह, धर्मेंद्र यादव, इजहार अहमद मुन्ना, राधेश्याम साह, मो अतीक सहित कई लोग उपस्थित थे।