पिता के बरखी में शामिल होने आए दिल्ली आर्मी कैंट के डॉक्टर राकेश पर जमकर चले लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी, हालत गंभीर
घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जयदेवपट्टी गांव में बुधवार की शाम पुराने विवाद में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। इनमें से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी है। आनन फानन में इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया. पढ़े पुरी खबर.........

दरभंगा:- घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जयदेवपट्टी गांव में बुधवार की शाम पुराने विवाद में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। इनमें से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी है। आनन फानन में इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया।
ADVERTISEMENT
घायल की पहचान जयदेवपट्टी गांव के रहने वाले देवानंद झा के बेटे राकेश कुमार झा (40) के रूप में की गई है। परिजनों का आरोप है कि जिनसे उन लोगों का विवाद है, उन लोगों ने राकेश झा पर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे से हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया।
ADVERTISEMENT
परिजनों के अनुसार, राकेश नई दिल्ली स्थित आर्मी कैंट के दिल्ली बेस अस्पताल में डॉक्टर के पद पर तैनात हैं। परिजनों के अनुसार, हमले में देवेंद्र झा, पंकज झा, प्रकाश झा समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। कई लोगों का इलाज घनश्यामपुर में चल रहा है। डीएमसीएच में भर्ती घायल राकेश झा, जो दिल्ली आर्मी कैंट के बेस अस्पताल में डॉक्टर हैं।
ADVERTISEMENT
दो फरवरी को पिता की बरखी में गांव आए थे राकेश: जानकारी के मुताबिक, राकेश कुमार झा अपने पिता की बरखी में शामिल होने दो फरवरी को गांव आए थे। चार को बरखी थी। उन्हें 13 फरवरी को वापस दिल्ली लौटना था। उन्होंने बताया कि गांव में पोखर की दोनों ओर उन लोगों ने नीम के पौधे लगाए थे। पौधे उन्हें ब्लॉक से मिले थे। बुधवार की दोपहर करीब दो बजे वे लोग पौध में पानी दे रहे थे। इसी दौरान सरकारी जमीन पर अपना दावा बताते हुए 8 से 10 लोगों ने उन लोगों पर कुल्हाड़ी और लाठी डंडे से हमला कर दिया।
ADVERTISEMENT
घटना को लेकर घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। घायलों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इस मामले में कोई आवेदन भी नहीं मिला है, आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।