दरभंगा नृत्य उत्सव में प्रस्तुति देने पहुंचे अंतरराष्ट्रीय कलाकार
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित दरभंगा नृत्य उत्सव-2023 में अपनी प्रस्तुति देने अंतरराष्ट्रीय फलक पर ओडिसी नृत्य की सिद्धहस्त कलाकार ताईवान की हैडी सिन, ऐन जैन, लीली लू और मनीषा वैंग आज दरभंगा पहुंची. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा :- आगामी 02 अप्रैल को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित दरभंगा नृत्य उत्सव-2023 में अपनी प्रस्तुति देने अंतरराष्ट्रीय फलक पर ओडिसी नृत्य की सिद्धहस्त कलाकार ताईवान की हैडी सिन, ऐन जैन, लीली लू और मनीषा वैंग आज दरभंगा पहुंची।
जय प्रकाश अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना पर उन्हें सृष्टि फाउंडेशन के सचिव डॉ. मनोहर कुमार पाठक ने रिसिव किया और फिर सड़क मार्ग से रामबाग, दरभंगा स्थित सृष्टि फाउंडेशन के सभागार पहुंचने पर इन अतिथि कलाकारों को बुके दे कर सम्मानित किया।
तत्पश्चात अतिथि कलाकारों ने उत्सव हेतु पुर्व से आयोजित कार्यशाला पहुंच प्रतिभागियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। बतातें चले कि कार्यशाला के तीसरे दिन ओडिसी नृत्य के बारीकियों पर परिचर्चा हुई ।जिसमें नृत्य गुरु साचिकान्त प्रधान ने इसके बारिकियों पर ध्यानाकर्षित करने के साथ साथ एकल और सामूहिक अभ्यास भी कराया ।