दरभंगा में सरस्वती पूजा को लेकर सजा फल बाजार, ग्राहकों का इंतजार
विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा को लेकर फल बाजार सजने लगा है। त्योहार के अनुकूल बाजार में फलों की आवक हो रही है। फल बाजार में अंगूर, गाजर, तरबूज व खरबूज के आने से रौनक बढ़ी है. पढ़े पूरी खबर...
दरभंगा। विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा को लेकर फल बाजार सजने लगा है। त्योहार के अनुकूल बाजार में फलों की आवक हो रही है। फल बाजार में अंगूर, गाजर, तरबूज व खरबूज के आने से रौनक बढ़ी है। राजस्थान से तरबूज व खरबूज भी दिल्ली के रास्ते दरभंगा की फल मंडियों में पहुंचा है। बंगाल से आया बेर भी ग्राहकों को लुभा रहा है। कारोबारियों की मानें तो त्योहार को लेकर बुधवार से फलों की खरीदारी शुरू होगी। लाखों रुपये से अधिक का फल व्यापार होने की उम्मीद है।
दरभंगा राम चौक, महाराजजी पुल पर फल कारोबारी जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि बैर पुणे व कोलकाता से, मक्को कोईलवर से, सेब व शकरकंद झारखंड से दरभंगा की मंडियों में पहुंच रहा है। वही उन्होंने ने बताया कि नागपुर से संतरा, पंजाब से माल्टा, रायपुर से अमरूद, नासिक से अंगूर की आवक हो रही है। केला हाजीपुर व मद्रास से, शरीफा पुणे से मंडियों में पहुंच रहा है। कारोबारियों की मानें तो त्योहारी मौसम से अधिक फल की मांग शादी-ब्याह के लिए हो रही है। कारोबारी जीतेन्द्र के अनुसार पुणे के रास्ते मद्रास से आम, आस्ट्रेलिया व कश्मीर से सेब, नाशपाती चाइना से आ रहा है। खुदरा बाजार में प्रति किलो फलों का भाव
बेर : 80 से 90 रुपये
बेर लोकल : 50 से 70 रुपये
मक्को : 130 से 150 रुपये
तरबूज : 40 से 50 रुपये
खरबूज : 70 से 80 रुपये
अमरूद : 60 से 110 रुपये
सेब : 100 से 120 रुपये
विदेशी व ग्रीन सेब : 180 से 200 रुपये
अंगूर : 100 से 120 रुपये
ब्लैक अंगूर : 120 से 140 रुपये
लाल अंगूर : 300 से 340 रुपये
गाजर : 25 से 35 रुपये
मिस्त्रिकंद : 25 से 35 रुपये
संतरा : 60 से 80 रुपये,
शकरकंद : 25 से 35 रुपये
नाशपाती : 140 से 160 रुपये
केला 30 से 40 रुपये प्रति दर्जन व 350 से 450 रुपये गौध