दरभंगा में मंत्री संजय झा ने कहा: प्राथमिक विद्यालयों में स्थानीय भाषा में होगी पढ़ाई, मैथली में शिक्षा होगी अनिवार्य
बिहार सरकार के जल संसाधन एवं सूचना व जन सम्पर्क मंत्री संजय झा ने सूबे के प्राथमिक विद्यालयों में मैथिली माध्यम में शीघ्र पढ़ाई शुरू कराने की घोषणा करने के साथ कहा कि.... पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा। बिहार सरकार के जल संसाधन एवं सूचना व जन सम्पर्क मंत्री संजय झा ने सूबे के प्राथमिक विद्यालयों में मैथिली माध्यम में शीघ्र पढ़ाई शुरू कराने की घोषणा करने के साथ कहा कि बिना मिथिला, मैथिली और मिथिलाक्षर का विकास किए बिहार का सर्वांगीण विकास नहीं किया जा सकता है। इसके लिए संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल मैथिली भाषा व इसकी धरोहर लिपि मिथिलाक्षर का व्यापक व्यवहार और प्रचार-प्रसार निहायत जरूरी है।
मंत्री श्री झा मिथिलाक्षर साक्षरता अभियान के तत्वावधान में रविवार को दरभंगा के एमएलएसएम कॉलेज में आयोजित मिथिला वैभव सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रथम दृष्टया उन्होंने अपने लेटर पैड पर मिथिलाक्षर का व्यवहार शुरू कर दिया है और आगे मैथिली भाषा-साहित्य व मिथिलाक्षर लिपि के प्रचार-प्रसार के लिए वे हर संभव सरकारी मदद के लिए आवाज बुलंद करेंगे। इस मौके पर डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू, डॉ. जयप्रकाश चौधरी जनक, डॉ. विद्यानाथ झा, हीरा कुमार झा, पत्रकार विष्णु कुमार झा, अजय नाथ शास्त्री आदि ने विचार व्यक्त किए।
वहीं डॉ. सुषमा झा, दीपक कुमार झा, नीरज कुमार झा, विशाल कुमार आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन मणिकांत झा और प्रवीण कुमार झा ने किया।