बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी, पुलिस ने 3 शातिरों को किया गिरफ्तार, पिस्तौल एवं कट्टा के साथ पांच जिंदा कारतूस बरामद....
बहेड़ा थाना पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी से लूट की साजिश रचते अंतरजिला गिरोह के तीन बदमाशों को बेनीपुर बाजार के समीप से बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने गुरूवार को बहेड़ा थाना पर प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी. पढ़े पूरी खबर......
बेनीपुर:- बहेड़ा थाना पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी से लूट की साजिश रचते अंतरजिला गिरोह के तीन बदमाशों को बेनीपुर बाजार के समीप से बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने गुरूवार को बहेड़ा थाना पर प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना क्षेत्र के चकबरपुरवा का प्रियांशु राज, वैशाली जिले के बिदुपुर थाने के भैरोपुर का रोहित कुमार और बहेड़ी थाना के कमार पोखर का राहुल यादव शामिल है। इनसे एक देशी पिस्तौल एंव कट्टा हथियार के साथ पांच जिंदा कारतुस, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में बाइक चोरी की बताई जा रही है। तीनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
ADVERTISEMENT
एसपी मिश्रा ने बताया कि दो बाइक से चार अपराधियों हथियार के साथ इकठ्ठा हुए थे। स्थानीय व्यापारियों को बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार के नेतृत्व में बेनीपुर चौक पर पुलिस टीम के द्वारा अपराधियों कि घेराबंदी कर तीन अपराधियों को एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। अपराधियों के पास से अवैध अग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस, चोरी कि दो मोबाइल बरामद किया गया।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे कि कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पुछताछ के दौरान अपराधी बेनीपुर बाजार में व्यवसायिक लूट कि घटना को अंजाम देने वाले थे। मिश्रा ने बताया कि इससे पूर्व रेकी भी किया गया था कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के पूर्व का अपराधिक इतिहास भी खंगाले जा रहे हैं। कहा कि अपराधियों द्वारा पूर्व में लूट, हत्या, एवं छिन्तैयी सहित कई अन्य गंभीर घटना को अंजाम देने कि बात स्वीकार किया है।
ADVERTISEMENT
एसपी मिश्रा ने बताया कि अपराधी प्रियांसु राज ने 8 मई 22 को कांटी एचडीएफसी बैंक कर्मी को घर जाते समय गोली मारकर हत्या कर अपाचे बाइक लूट लिया था जबकि रोहित कुमार 23 अप्रैल 22 को स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर हत्या कर लूट कि घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि प्रियांशु राज का अपराधिक इतिहास में विभिन्न पांच थानों में हत्या, आर्म्स एक्ट एंव छिनतई कांड दर्ज है। जबकि रोहित कुमार का विभिन्न तीन थानों में हत्या, लूट, छिनतई एवं आर्म्स एक्ट कि कांड दर्ज है। वहीं राहुल कुमार यादव का बहेड़ी थाना में दो मामले आर्म्स एक्ट एंव मद्दनिषेद एंव उत्पाद अधिनियम के कांड दर्ज है। छापामारी दल में थानाध्यक्ष चन्द्र कान्त गौड़ी, पुअनि बसंत कूमार, निलेश कुमार, बीबीएन सिंह, सअनि श्याम सुंदर सिंह एवं डीआईयू टीम के पुलिस कर्मी एंव थाना के सशस्त्र वल के जवान थे।