दरभंगा में नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी के बेटे को पिस्टल दिखा कर गोली मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

दरभंगा में नगर निकाय चुनाव से पहले एक प्रत्याशी के बेटे को बंदूक दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया है. बीच सड़क पर बंदूक दिखाकर युवक को विरोधी पक्ष के लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. जिस युवक को धमकाया गया है उसकी मां प्रत्याशी हैं. पढ़ें पूरी खबर

दरभंगा में नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी के बेटे को पिस्टल दिखा कर गोली मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

दरभंगा:- नगर निगम चुनाव से पहले दरभंगा में दो गुटों के बीच बंदूक दिखाकर गोली मार देने की धमकी देने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में उम्मीदवार के समर्थक और विरोधियों के बीच पिस्टल दिखाकर सड़क पर गोली मारने की धमकी दी जा रही है.  इस वीडियो को महिला प्रत्याशी के बेटे ने अपने फेसबुक पर अपलोड किया और उसके बाद दरभंगा के विश्वविद्यालय थाने में इसकी लिखित शिकायत दी. पीड़ित ने पुलिस से जान माल की सुरक्षा की मांग की है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति अपने हाथ में पिस्टल लेकर सामने खड़े दूसरे व्यक्ति पर नगर निगम चुनाव पर चर्चा करता है. इसके बाद अचानक  पिस्टल तानकर बीच सड़क पर गोली मारने की धमकी देता है और वहां से बाकी लोगों को भगा देता है.

हालांकि पिस्टल के साथ धमकी देनेवाला यह व्यक्ति कौन है और वो किसे धमकी दे रहा है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. इस वीडियो को दरभंगा नगर निगम में वार्ड पार्षद की चुनाव लड़ रही एक महिला उम्मीदवार के पुत्र ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था.

शिकायतकर्ता मनोज कुमार ने आवेदन में धमकी देने वाले किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिखा है लेकिन वायरल वीडियो की चर्चा करते हुए खुद को असुरक्षित जरूर बताया है. माना यह भी जा रहा है की निगम चुनाव से पहले दरभंगा में बंदूक के बल पर डराने और दबाने की कोशिश हो रही है. प्रत्याशी द्वारा शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए दरभंगा के SDPO अमित कुमार ने कहा, वायरल वीडियो की जांच हो रही है, अपराधियों की पहचान करके कार्रवाई की जाएगी.