दरभंगा के डीहलाही में उत्पाद विभाग के कर्मियों पर हमला करने वाले पर होगी कारवाई : एसएसपी
उत्पाद विभाग के द्वारा की गई छापेमारी में देशी शराब कारोबारी महिला आशा देवी को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में बिशनपुर थाना क्षेत्र के डीहलाही गांव के लोगों के द्वारा रोड़ाबाजी कर उत्पाद विभाग के 5 पुलिसकर्मी को घायल कर चार गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया था. पढ़े पूरी खबर...
दरभंगा। उत्पाद विभाग के द्वारा की गई छापेमारी में देशी शराब कारोबारी महिला आशा देवी को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में बिशनपुर थाना क्षेत्र के डीहलाही गांव के लोगों के द्वारा रोड़ाबाजी कर उत्पाद विभाग के 5 पुलिसकर्मी को घायल कर चार गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसको लेकर एसएसपी अवकाश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए बिशनपुर थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद को निर्देश दिया है कि उत्पाद विभाग से आवेदन प्राप्त कर मामला दर्ज कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करें।
एसएसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार सहित देशी चुलाई शराब बनाने वाले की पहचान कर कारवाई करें। ज्ञात हो कि रविवार की शाम उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि डीहलाही गांव में आशा देवी के घर में देशी शराब बनाई जा रही है। देशी शराब बनाकर गांव के लोगों के हाथों कारोबार किया जा रहा है। उत्पाद विभाग की टीम शाम में पहुंच कर आशा देवी के घर छापामारी कर 25 लीटर देशी शराब सहित आशा देवी को गिरफ्तार किया था, जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया और रोड़ेबाजी कर पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया था, जिनका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।