नेशनल हाईवे पर पान मसाला लदा ट्रक लूटने वाले 2 लुटेरा मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार, दरभंगा से गुवाहाटी जाना था माल, लाखों रुपये थी पान मसाला की कीमत
सदर थाना क्षेत्र के एनएच-57 के रानीपुर स्थित लाइन होटल के पास से ट्रक पर लदे पान मसाला एवं गुटखा के लूट मामले में दरभंगा पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए लूटे गए पान मसाला सहित दो लुटेरों को मुजफ्फरपुर जिले के राजापुर थाना से गिरफ्तार कर लिया है. पढ़े पूरी खबर...
दरभंगा। सदर थाना क्षेत्र के एनएच-57 के रानीपुर स्थित लाइन होटल के पास से ट्रक पर लदे पान मसाला एवं गुटखा के लूट मामले में दरभंगा पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए लूटे गए पान मसाला सहित दो लुटेरों को मुजफ्फरपुर जिले के राजापुर थाना से गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि 5 जनवरी 2023 को एनएच-57 के रानीपुर पेट्रोल पंप के पास ट्रक लगाकर ड्राइवर आराम कर रहे थे, उसी दौरान कुछ अपराधी ट्रक ड्राइवर के साथ लूट को दूर आगे जाने पर ड्राइवर का हाथ-पैर बांधकर सड़क किनारे फेंक कर सामान लदे ट्रक लेकर फरार हो गया।
ट्रक संख्या एचआर 55 एके 5421 से 242 बंडल राज निवास पान मसाला, जाफरानी जर्दा, दिल्ली से गुवाहाटी लेकर जा रहा था। ट्रक लूटने के बाद अपराधी मधुबनी जिला के सकरी थाना क्षेत्र के सागरपुर स्थित सुनसान बगीचे में रख 242 बंडल में से 147 बंडल राज निवास एवं जाफरानी पत्ती 8000 रुपए नकद सिम का बैट्री लेकर फरार हो गया। 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश राज्य के अलीगढ़ अकबराबाद थाना के बमनोइ गांव निवासी स्व. बांकेलाल के पुत्र ड्राइवर कालीचरण ने सदर थाना को लूट की घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही एसएसपी नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया। टीम में सदर एसडीपीओ अमित कुमार, सदर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार, एसपी ऑफिस के टेक्निकल सेल के कर्मी रामबाबू राय राजीव रौशन को लगाया गया था।
वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद लूटे गए सामान की बरामदगी मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना के पास बने गोदाम से बरामद किया गया। लूट की घटना में शामिल दो लुटेरे जो उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला किथौरा थाना क्षेत्र के अलाउद्दीनपुर गांव के रहने वाले मो. शौकीन के पुत्र मो. ताहिर अली एवं मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना क्षेत्र के चक मो. माई का स्थान के रहने वाले स्व. राजकुमार साह के पुत्र रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। लूटे गए पान मसाला और लूट के लिए इस्तेमाल किया, कटरा यूपी 37 एंटी 5703 को जब्त किया गया। एसएसपी ने बताया कि अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। प्रेस वार्ता के दौरान सिटी एसपी सागर कुमार, सदर एसडीपीओ अमित कुमार, सदर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।