"केवल जीतने के लिए ही नहीं, बल्कि सीखने, आगे बढ़ने और प्रेरणा पाने के लिए भी एक ऐसा शक्तिशाली साधन" है माइंडफेस्ट: डॉ विवेक सिंह
रूद्र सावित्री दरभंगा माइंडफेस्ट के तीसरे संस्करण के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में रेरा बिहार के अध्यक्ष डॉक्टर विवेक कुमार सिंह ने कहा कि माइंडफेस्ट प्रतियोगिताओं का प्रभाव जीत हार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन पर्यंत प्रेरणा का मंच बन चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य के 10 से भी अधिक आईएएस आईपीएस अधिकारी जब इस मंच से छात्रों को अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए हौसला देते हैं तो छात्रों को बेहतर से बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है. पढ़े पुरी खबर........
दरभंगा:- रूद्र सावित्री दरभंगा माइंडफेस्ट के तीसरे संस्करण के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में रेरा बिहार के अध्यक्ष डॉक्टर विवेक कुमार सिंह ने कहा कि माइंडफेस्ट प्रतियोगिताओं का प्रभाव जीत हार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन पर्यंत प्रेरणा का मंच बन चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य के 10 से भी अधिक आईएएस आईपीएस अधिकारी जब इस मंच से छात्रों को अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए हौसला देते हैं तो छात्रों को बेहतर से बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।
जिलाधिकारी राजीव रोशन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मिथिला शास्त्रार्थ की धरती रही है, जिसका अमृत केवल बहस नहीं अपितु एक नए ज्ञान की परिकल्पना है। इसीलिए ज्ञान की धरती पर माइंडफेस्ट जैसी प्रतियोगिताएं हमारे इतिहास के गौरव और नई पीढ़ी के निर्माण को जोड़ने वाली कड़ी है। दरभंगा सिविल सोसायटी अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में तिरहुत प्रमंडल के डीआईजी बाबूराम, वित्त विभाग के विशेष सचिव राहुल कुमार, बिहार टेक्सटबुक कॉरपोरेशन के कार्यकारी प्रबंधक अभय झा, ग्रामीण विभाग के सह सचिव संजय कुमार, दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी, बेतिया एसपी शौर्य सुमन, मुजफ्फरपुर डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, पूर्व कुलपति डॉक्टर एस पी सिंह एवं पूर्णिया माइंडफेस्ट के आयोजक विषेक चौहान ने छात्रों का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया।
ADVERTISEMENT
दरभंगा माइंडफेस्ट के सचिव डॉ विशाल गौरव ने जानकारी दी कि समापन समारोह में मिथिला के पाँच जाने-माने शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ सुरेंद्र मोहन झा, संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉक्टर रामचंद्र झा, मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डॉक्टर नरेश कुमार झा, मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ प्रभाकर पाठक एवं महिला प्रौद्योगिकी संस्थान के पूर्व निदेशक डॉक्टर मोहम्मद निहाल को शिक्षा के क्षेत्र में उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
ADVERTISEMENT
अंतिम दिन हुए प्रतियोगिता में क्विज मास्टर एलेन कॉवेल के द्वारा संचालित प्रतियोगिताओं में जनरल क्वीज में हैरो इंग्लिश स्कूल से अभय, अभिनव और ऐनेश की टीम विजेता रही। जहाँ इंडिया क्विज में पूर्णिया से आई विशाल, विशाल राज और साध्वी की टीम ने बाजी मारी, वहीं क्रॉसवर्ड में पटना से आई श्रद्धा, नीतीश और धैर्य पांडे की टीम चैंपियन बनी। समारोह में मंच संचालन अन्विता एवं संगीता झा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अमरनाथ सिंह ने किया। माइंड फेस्ट के तीन साल पूरा होने के अवसर पर सिविल सोसाइटी के सचिव अमरनाथ सिंह के नेतृत्व में माइंड फेस्ट टीम ने केक काट कर आयोजन किया.