राहागीर सावधान:- दरभंगा के इस रोड पर अज्ञात लुटेरो का आतंक..... रात तो छोड़िये दिन में राहगीरों को बना रहे निशाना, लूटपाट के साथ गोली खाने को मजबूर है राहगीर.....
जिला में इन दिनों लूट की घटनाओं अत्यधिक बढ़ोतरी होने से आम नागरिक में डर पैदा हो गया है। राहगीरों में एक बार फिर से दहशत फैलने लगा है। राहगीर यात्रा करने में घबरा रहे हैं। रात्रि में तो लोग सुनसान वाले रास्ते पर जाने से परहेज कर रहे हैं। जबकि पिछले कई वर्षों से राहगीर जिस किसी भी रास्ते से जाना चाहते थे, उनको किसी प्रकार का डर, भय नहीं था. पढ़े पूरी खबर.......
दरभंगा: जिला में इन दिनों लूट की घटनाओं अत्यधिक बढ़ोतरी होने से आम नागरिक में डर पैदा हो गया है। राहगीरों में एक बार फिर से दहशत फैलने लगा है। राहगीर यात्रा करने में घबरा रहे हैं। रात्रि में तो लोग सुनसान वाले रास्ते पर जाने से परहेज कर रहे हैं। जबकि पिछले कई वर्षों से राहगीर जिस किसी भी रास्ते से जाना चाहते थे, उनको किसी प्रकार का डर, भय नहीं था।
ADVERTISEMENT
बहादुरपुर, सिमरी, सिंहवाड़ा व हनुमाननगर में लगातार घटनाएं घट रही है, जो वहां घटित घटनाओं के देखने से पता चलता है। अपराध की घटनाओं के बढ़ने से पुलिस महकमे में परेशानी देखी जा रही है। पुलिस एक घटना का उद्भेदन कर नहीं पाती है, तब तक दूसरी घटना घट जाती है। घटित घटनाओं में हो रही वृद्धि को लेकर पुलिस की गलती पर सवालिया निशान लग रहे हैं।
ADVERTISEMENT
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वाहन चेकिंग करने वाले पुलिस कर्मी की नजर सिर्फ हेलमेट पर रहती है। अधिक से अधिक हेलमेट नहीं पहनने वाले चालान काटने का काम किया जाता है। सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन-एकमी बाईपास पर शिक्षक वीरेंद्र यादव को कमर में गोली मारकर बदमाशों ने बैग में रखे 20 हजार रुपए व मोबाइल लूट लिया था। उसके अगले दिन दिन-दहाड़े बदमाशों ने गायघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले बैंक कर्मी अमित कुमार के भाभी का मंगलसूत्र और सोने का चेन लूट लिया था। विरोध करने पर अमित कुमार के पैर में गोली मार दी थी।
ADVERTISEMENT
वहीं 11 जून को बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अम्माडीह गांव से कुछ पहले बदमाशों ने एक निजी बैंक कर्मी के बैग से एक लाख पच्चीस हजार रुपए लूट लिए। सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के सनहपुर के रहने वाले दीपक कुमार बैंक के कलेक्शन का पैसा लेकर धरारी गांव से दरभंगा जा रहे थे। इस दौरान अम्माडीह गांव के पास बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। अब तक इन तीनों घटनाओं में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। उद्भेदन नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। मामले को लेकर सिमरी थाना की पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया। उन लोगों का इस घटना से कोई मतलब नहीं होने की बात बताई जा रही है।
ADVERTISEMENT
बुधवार को नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अम्माडीह गांव के पास जाकर निजी बैंक कर्मी से लूट मामले में स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली। वहीं थानाध्यक्ष सुनील कुमार को घटना का अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इधर एसएसपी नए सभी थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया है कि प्रत्येक दिन नियमित गश्ती होना चाहिए। गस्ती में कोताही करने वालों पर सख्त कारवाई की जाएगी।