दरभंगा पब्लिक स्कूल को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार, दिल्ली में किए गए सम्मानित

नई दिल्ली स्थित ताज पैलेस होटल में स्कूली शिक्षण संस्थाओं के लिए “इंडिया के - 12” पुरस्कारों की घोषणा की गई। इस भव्य समारोह में दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल को राष्ट्रीय स्तर पर "गुणवत्तापूर्ण शिक्षा" के लिए पुरस्कृत किया गया। पढ़ें पूरी खबर

दरभंगा पब्लिक स्कूल को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार, दिल्ली में किए गए सम्मानित

दरभंगा:- नई दिल्ली स्थित ताज पैलेस होटल में स्कूली शिक्षण संस्थाओं के लिए “इंडिया के - 12” पुरस्कारों की घोषणा की गई। इस भव्य समारोह में दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल को राष्ट्रीय स्तर पर "गुणवत्तापूर्ण शिक्षा" के लिए पुरस्कृत किया गया। ऐलड्रोक द्वारा आयोजित समारोह में देश के अलग-अलग राज्यों एवं शहरों से आए लगभग 700 विद्यालयों का प्रतिनिधित्व कर रहे स्कूल प्राचार्य एवं निदेशक उपस्थित थे ।

पुरस्कार को प्राप्त करते हुए दरभंगा पब्लिक स्कूल प्रबंधन से विशाल गौरव ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह पुरस्कार विद्यालय के शिक्षकों को समर्पित है जिन्होंने कोरोना काल से लेकर अब तक धैर्य, साहस और लगन के साथ पूरी तन्मयता से अपने कर्तव्य का पालन किया है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ मदन कुमार मिश्रा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि देश के तमाम बड़े स्कूलों के आगे दरभंगा पब्लिक स्कूल को यह पुरस्कार मिलना गौरव की बात है।

साथ ही साथ यह इस विश्वास को और मजबूत करता है कि स्कूल का “ऑल राउंड डेवलपमेंट” के मंत्र के साथ टिके रहना अब धरातल पर परिणाम भी दे रहा है और इसे राज्य के बाहर भी नोटिस किया जाने लगा है।