दरभंगा के एमएमटीएम कॉलेज तथा एमएम कॉलेज का हिन्दी प्राध्यापक डा आनंद प्रकाश गुप्ता ने किया औचक निरीक्षण

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से महाविद्यालयों के चल रहे निरीक्षण के क्रम में पीजी हिन्दी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आनंद प्रकाश गुप्ता ने दरभंगा के दो महाविद्यालयों- एमएमटीएम कॉलेज एवं मिथिला महिला कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. पढ़ें पूरी खबर.....

दरभंगा के एमएमटीएम कॉलेज तथा एमएम कॉलेज का हिन्दी प्राध्यापक डा आनंद प्रकाश गुप्ता ने किया औचक निरीक्षण

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से महाविद्यालयों के चल रहे निरीक्षण के क्रम में पीजी हिन्दी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आनंद प्रकाश गुप्ता ने दरभंगा के दो महाविद्यालयों- एमएमटीएम कॉलेज एवं मिथिला महिला कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। एमएमटीएम कॉलेज, कटहलबारी में स्नातक प्रथम खण्ड की परीक्षा चलने के कारण सुबह में कक्षाएं चलती हैं।

                                Advertisement

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के समय 60 शिक्षक उपस्थित पाये गये, जबकि सभी 109 शिक्षकेत्तर कर्मियों उपस्थित थे। महाविद्यालय के लैब व्यवस्थित पाये गये, जबकि पुस्तकालय को और भी समृद्ध किए जाने की आवश्यकता है। इसी तरह मिथिला महिला महाविद्यालय, आजमनगर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने नामांकन रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर के साथ ही अन्य संबंधित संचिकाओं का भी निरीक्षण किया तथा क्लास रूम, शिक्षक रूम, प्रधानाचार्य कक्ष, पुस्तकालय तथा शौचालय आदि जगह भी जाकर निरीक्षण करते हुए अनेक तरह के सुझाव भी दिए। दोनों महाविद्यालयों में प्रधानाचार्यों ने जांच अधिकारी का स्वागत किया, जबकि अंत में डा गुप्ता ने प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों को निरीक्षण में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।