दरभंगा में डंडे वाली मैडम का शोर: सादे लिबास में बाइक सवार को हेलमेट न पहनने के जुर्म में कर दी पिटाई, विडिओ वायरल

दरभंगा में वाहन चेकिंग के दौरान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला दारोगा बाइक सवार को लाठी से पीट रही है. पढ़ें पूरी खबर.....

दरभंगा में डंडे वाली मैडम का शोर: सादे लिबास में बाइक सवार को हेलमेट न पहनने के जुर्म में कर दी पिटाई, विडिओ वायरल

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में वाहन चेकिंग के दौरान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला दारोगा बाइक सवार को लाठी से पीट रही है. बाइक सवार का कसूर सिर्फ इतना है कि वह हेलमेट नहीं पहना है. इस दौरान बाइक सवार बार-बार यह भी बोल रहा है कि मैडम जल्दी में हेलमेट छूट गया, लेकिन दारोगा कहां सुनने वाली. होमगार्ड जवान से लाठी छीनकर दे दनादन चलाने लगती है. हालांकि मिथिला जन जन की आवाज समाचार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

                                 Advertisement

दरभंगा में बाइक सवार को पुलिस ने पीटाः मामला जिले के बेता ओपी का बताया जा रहा है. बेता ओपी की पुलिस थाने के सामने वाहन चेकिंग कर रही थी. दारोगा रेखा कुमारी भी सिविल ड्रेस में मौजूद दी. इसी दौरान एक बाइक सवार बिना हेलमेट पहने आ रहा था. जिसे देखते ही पुलिसकर्मी ने रोक दिया और हेलमेट नहीं होने का कारण पूछा. इसी बीच एक होमगार्ड जवान ने बाइक सवार पर थप्पड़ मार दिया. इसके बाद मैडम भी जवान से लाठी छीनकर बाइक सवार की पिटाई करने लगी.

                                Advertisement

दारोगा की लाठी चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि दारोगा रेखा कुमारी दनादन लाठी चला रही है. वीडियो सामने आने के बाद से लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. यूजर पुलिस पर रौब दिखाने का आरोप लगा रहे हैं. कुछ यूजर यह भी बोल रहे हैं कि 'हेलमेट नहीं था तो चालान कर देते. लाठी से पीटने का अधिकारी किसने दिया है?'

                                Advertisement

एसएसपी भेजा गया वीडियोः वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. सिटी एसपी ने कार्रवाई की बात कही है. सिटी एसपी ने कहा कि यह वीडियो जिले के एसएसपी को भेजा जा रहा है. इसके बाद इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

                                Advertisement

"वरीय पुलिस पदाधिकारी को जानकारी देकर पुरे मामले की जांच करायी जाएगी. जो उचित कार्रवाई होगी वह वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी." - सागर कुमार, सिटी एसपी दरभंगा