छात्रों की जिज्ञासा एवं रचनात्मकता का बड़ा मंच है "दरभंगा माइंडफास्ट"- संजय झा
रूद्र सावित्री दरभंगा माइंडफेस्ट के तीसरे संस्करण में प्रतिभागी के रूप में आए छात्रों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में रचनात्मकता और जिज्ञासा की नींव रखती है। उन्होंने माइंडफेस्ट के मेंटर रेरा बिहार के अध्यक्ष डॉ विवेक कुमार सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि न केवल शहर बल्कि सुदूर क्षेत्रों से बच्चों की सहभागिता अत्यंत हर्ष एवं उत्साह का विषय है. पढ़े पुरी खबर.........
दरभंगा:- रूद्र सावित्री दरभंगा माइंडफेस्ट के तीसरे संस्करण में प्रतिभागी के रूप में आए छात्रों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में रचनात्मकता और जिज्ञासा की नींव रखती है। उन्होंने माइंडफेस्ट के मेंटर रेरा बिहार के अध्यक्ष डॉ विवेक कुमार सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि न केवल शहर बल्कि सुदूर क्षेत्रों से बच्चों की सहभागिता अत्यंत हर्ष एवं उत्साह का विषय है।
दरभंगा माइंडफेस्ट के आयोजन सचिव डॉ विशाल गौरव ने जानकारी देते हुए कहा कि इस फेस्ट के दस अलग-अलग प्रतियोगिताओं में लगभग 150 विद्यालयों के ढाई हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। दरभंगा जिले के लगभग सभी प्रखंड से छात्रों ने हिस्सा लिया। पूर्णिया, पटना, मधुबनी और समस्तीपुर जिले के स्कूलों का भी प्रतिनिधित्व रहा।
ADVERTISEMENT
अंग्रेजी स्पेलिंग बी, हिंदी स्पेलिंग बी, क्रिएटिव राइटिंग एवं मेंटल एबिलिटी टेस्ट का आयोजन निखिल गौरव, डाॅ मिनी प्रियदर्शनी, शैलेंद्र झा, नदीम इकबाल, रवि रंजन, एवं मोहम्मद अजहरुद्दीन के नेतृत्व में हुआ. पेंटिंग प्रतियोगिता में लगभग 600 प्रतिभागी थे, जिसमें पेपर वर्ग का आयोजन सुरभि गौरव एवं क्लॉथ पेंटिंग का आयोजन सुगंधा चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया।
ADVERTISEMENT
जनरल क्विज, इंडिया क्विज एवं क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के पहले राउंड को राघवेंद्र कुमार, पंकज श्रीवास्तव, एवं डॉ राकेश सिंह ने मूर्त रूप दिया। इन प्रतियोगिताओं का फाइनल राउंड 8 दिसम्बर को क्विज मास्टर एलेन कॉवेल करेंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन अन्विता एवं संगीता झा ने किया.
ADVERTISEMENT
दरभंगा सिविल सोसायटी के सचिव अमरनाथ सिंह ने बताया कि दरभंगा के अलावा 8 से 9 जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि 8 दिसम्बर को पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह में डॉ विवेक कुमार सिंह, प्रमंडल आयुक्त डॉक्टर मनीष कुमार, जिलाधिकारी, राजीव रोशन समेत कई वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल होंगे।